यूपी ने कैसे तोड़ी कोरोना संक्रमण की चेन ?

86

कोरोना कंट्रोल के यूपी मॉडल का दिख रहा असर टूटी कोरोना संक्रमण की चेन। थर्ड वेव से निपटने की तैयारी,ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट से टूट रही कोरोना संक्रमण की चेन

25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आये केवल 3981 पॉजिटिव केस आए।

पिछले 23 दिनों में कम हुए 2,34,000 +ve केस,पिछले 24 घंटे में 11,918 लोग हुए रिकवर,अब प्रदेश में हैं कुल 76,700 एक्टिव केस

देश में सर्वाधिक टेस्ट वाले राज्य के रूप में निरंतर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने सफल उत्तर प्रदेश। पिछले 24 घंटे में 3.26 लाख हुए टेस्ट

उत्तर प्रदेश की तुलना में आधी आबादी वाले राज्य महाराष्ट्र में पिछले इन्हीं 24 घंटों में 26,000 केस, बेहद छोटे राज्यों- जम्मू कश्मीर में 3600 और उत्तराखंड में 3800 केस आए

यूपी ने कैसे तोड़ी कोरोना संक्रमण की चेन ?

22 अप्रैल को नीति आयोग के सदस्य वी के पाल ने आशंका जाहिर की थी उत्तर प्रदेश 30 अप्रैल के बाद देश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन सकता है। उनकी आशंका थी कि मई मई महीने में प्रतिदिन आ सकते एक लाख से अधिक केस। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के अन्य विशेषज्ञों ने भी ऐसी ही आशंका जतायी थी।लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना नेगेटिव होने के दिन से ही फील्ड में उतरे । उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ मंडल स्तर की समीक्षा बैठकें की। गांवों लोगों से उनके घर, अस्पताल जाकर संवाद किया।उनका हलचल पूछा।


मुख्यमंत्री ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के लगभग 97 हज़ार गांवों में निगरानी समितियों को सक्रिय किया। ताकि जल्द जल्द संक्रमितों की पहचान (ट्रेसिंग) हो सके और उनका उपचार शुरू हो।निगरानी समितियों ने घर घर जाकर पहचान की और RRT ने 24 घंटे के अंदर टेस्ट प्रक्रिया पूरी की। इसके साथ ही निगरानी समितियों ने जरूरत के अनुसार निर्णय लेकर संक्रमितों का होम आइसोलेशन या हॉस्पिटल में इलाज शुरू कराया। होम आइसोलेशन वालों को मेडिसिन किट उपलब्ध करायी। गांव सैनिटाइज कराए गए।

इस प्रकार से कोरोना इन्फेक्शन की चेन को ब्रेक करने सफल हुआ उत्तर प्रदेश।

परिणाम सामने है। आज उत्तर प्रदेश में कोरोना के टेस्ट निरंतर बढ़ रहे हैं जबकि पॉजिटिव केसों की संख्या तेजी से घट रही है।

15 मंडलों की समीक्षा कर चुके सीएम योगी आज फिर कोविड-19 समीक्षा बैठकों के लिए मंडलीय दौरे पर निकल चुके हैं