अवैध शराब व उपकरण बरामद एक ग्रिफ्तार

83

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां

भेलसर(अयोध्या)- मवई पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चला रखा है।मंगलवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को दस लीटर अवैध शराब तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव ने बताया कि ग्राम गनेशपुर में अवैध शराब बनाने की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज बाबा बाजार धर्मेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ ग्राम गनेशपुर पहुंच कर विनोद पुत्र ढोढ़े को अवैध शराब बनाते गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विनोद अपने घर मे शराब बना रहा था।मौके पर दस लीटर शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद हुआ।विनोद को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।

25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

पटरंगा पुलिस टीम ने पच्चीस लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष पटरंगा पुलिस टीम के साथ अवैध शराब व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चला रहे थे तभी दो व्यक्तियों द्दारा अवैध शराब बनाने की मुखबिर द्दारा सूचना मिली।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पटरंगा आरके राना ने तत्काल उपनिरीक्षक रामखेलाड़ी,उपनिरीक्षक हरिवंश यादव,कांस्टेबल रामाश्रय यादव,अभिषेक कुमार,अनिल कुमार व अशोक कुमार बघेल की टीम को मुखबिर द्दारा बताए गए स्थान पर भेजा।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए दोनो आरोपियों की जामा तलाशी लेने पर एक के पास से बीस व दूसरे के पास से पांच लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ राकेश कुमार पुत्र स्व0 किरसन निवासी जरायलकला व राम प्रसाद उर्फ नग्गे रावत पुत्र रामेश्वर रावत निवासी गेरौंडा के विरुद्ध मु0अ0 सं0 76/21 व 77/21 की धारा 60(2) EX ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।