विकासखंड रुदौली और मवई के मतगणना केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

100

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विकासखंड रुदौली और मवई के मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण।संवेदनशील गांव में ग्रामीणों से की मुलाकात।

अनिल कुमार मिश्रा

भेलसर(अयोध्या)- जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएससी शैलेश पांडे ने मंगलवार को विकासखंड रुदौली और विकासखंड मवई के मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर संवेदनशील प्लस और संवेदनशील गाव के ग्रामीणों के साथ बैठक की।मंगलवार की दूसरी पहर जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ विकासखंड रुदौली के मतगणना केंद्र शिव शंकर सिंह महाविद्यालय गोड़खरा करीमपुर और विकासखंड मवई के मतगणना केंद्र पीस कान्वेंट स्कूल मवई पहुचे।

जिलाधिकारी ने मतपेटियों को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया और एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।विकासखंड रूदौली के संवेदनशील प्लस गांव कोपेपुर में ग्रामीणों से शांतिपूर्ण चुनाव में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि चुनाव में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।एसएसपी शैलेंद्र पांडे ने कहा कि असामाजिक तत्वों के अलावा चुनाव में अशान्ति पैदा करने वालों को चिंहित कराया जा रहा है।

चुनाव में खलल डालने वाले और अशांति पैदा करने वालों के अलावा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने वालो की सूचना पुलिस को दे।जिलाधिकारी और एसएसपी ने संवेदनशील गांव पारा पहाड़पुर,नेवरा,पुराय,सरैठा में भी ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उपजिलाधिकारी विपिन सिंह,क्षेत्राधिकारी राकेश श्रीवास्तव,प्रभारी निरीक्षक रुदौली विनोद बाबू मिश्रा,प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव,प्रभारी निरीक्षक पटरंगा आरके राणा मौजूद रहे।