मैं जिंदा हूँ….

93

“मैं जिंदा हूँ” की तख्ती लेकर एक बुजुर्ग पुलिस आयुक्त के घर के बाहर धरने पर बैठा।

अजय सिंह

कानपुर के रायपुरवा तेजाब मिल निवासी एक बुजुर्ग पुलिस आयुक्त के घर के सामने धरने पर बैठा है। यह मामला मकान पर कब्जे के विवाद है। वह अर्द्ध नग्न होकर हाथों में तख्ती लेकर बैठा है। तख्ती पर लिखा है कि मैं जिंदा हूं। किसी तरह से पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

तेजाब मिल निवासी शिवकुमार शुक्ला मंदिर में पुजारी हैं। अपने छोटे बेटे संदीप शुक्ला व स्वास्थ्य विभाग में तैनात बहू अपर्णा के साथ रहते थे और 19 अप्रैल 2019 को संदीप ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने आरोप लगाया है कि बेटे की मृत्यु के बाद अपर्णा ने उनके मकान पर यह कहकर कब्जा कर लिया।

पुलिस के अनुसार यह संपत्ति विवाद का मामला है। संपत्ति के दो हिस्से थे और दोनों बेटों के नाम है। छोटे बेटे की मृत्यु के बाद यह विवाद शुरू हुआ है। पति की मृत्यु के बाद संपत्ति पत्नी के नाम आती है, लेकिन बुजुर्ग चाहते हैं कि उस पर उनका कब्जा हो। फिलहाल संपत्ति विवाद पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ है।