हिरासत में जेल अधीक्षक और जेलर

128
हिरासत में जेल अधीक्षक और जेलर
हिरासत में जेल अधीक्षक और जेलर

UP हिरासत में जेल अधीक्षक और जेलर,हिरासत में चित्रकूट जेल अधीक्षक और जेलर। SIT ने दोनों अफसरों से की घंटो पूछताछ। सीसीटीवी दिखाकर सवालों की बौछार। पूछताछ में हो सकता सनसनीखेज खुलासा।

लखनऊ/चित्रकूट। चित्रकूट की रगौली जिला जेल मामले की जांच में गुरुवार को एसआईटी ने नामजद जेल अधीक्षक अशोक सागर व जेलर संतोष कुमार से गहन पूछताछ की है। जांच टीम ने दोनों से अधिकारियों ने बारी-बारी से सवाल किए। अब तक के मिले सबूतों और जानकारी की कड़ी से कड़ी मिलाने का काम हुआ है। जांच अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पर जल्द ही दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेजा जाएगा। फिलहाल दो दिन तक दोनों अधिकारी पूछताछ के लिए पुलिस की हिरासत में ही रहेंगे।

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी की मुलाकात केस में चित्रकूट जिला कारागार के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को हिरासत में लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि दोनों अफसरों पर जेल में अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी को अनाधिकृत रूप से मिलाने का आरोप है। डिप्टी जेलर चंद्रकला को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

READ MORE – हमको नसीहत न दें अखिलेश-योगी

चित्रकूट जेल में 10 फरवरी को नियमों के विपरीत बंदी विधायक अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी निखत बानो के मिलाने के अलावा उनसे मंहगे गिफ्ट लेना, नगदी लेना व अन्य आरोपों में नामजद है। मंगलवार को जांच टीम ने डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार कर लखनऊ जेल भेजा है। यह प्रथम सूचना रिपोर्ट में नाम दर्ज नहीं था, जो जांच में प्रकाश में आया था। नामजद जेल अधिकारियों में पहली पूछताछ जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर व जेलर संतोष से की जा रही है। टीम ने दोनों को अपनी हिरासत में लेकर देर शाम तक कई घंटे तक लगातार सवालों की बौछार की। पता चला है कि नियमों के विपरीत जेल में मिलाई तो कराई है, लेकिन अभी मंहगे गिफ्ट किसने क्यों लिए इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इसमें जेल विभाग के ही कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। जिन्होंने जेल अधीक्षक व जेलर को प्रभाव में लाने का काम किया है। अब जल्द ही बाकी अधिकारियों व वार्डर से पूछताछ होगी, तो सब सामने आ जाएगा।

11 फरवरी को दोनों को जेल भेजा गया था। 17 फरवरी को दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। अब दोनों जेल में हैं। इसी बीच 20 फरवरी को मददगार सपा नेता फराज खान व दूसरे नवनीत सचान को 24 फरवरी को पुलिस ने पकड़कर लखनऊ जेल भेजा है। इसी मामले में जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर व कई वार्डर कुल 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। यह सब निलंबित भी चल रहे हैं।


मालूम हो कि इससे पूर्व अब्बास अंसारी को पत्नी निखत से हुई पूछताछ में कई खुलासे हुए थे। इसमें बताया गया था सुविधाएं लेने के लिए जेल प्रशासन के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को लग्जरी कार के साथ कीमती गिफ्ट दिए गए थे। अफसरों से हो रही पूछताछ में इसकी पुष्टि होने की संभावना जताई जा रही है। विभागीय अधिकारी पूरे मामले पर यह कहकर कि मामले जांच चल रही है चुप्पी साधे हुए हैं। हिरासत में जेल अधीक्षक और जेलर