जाती धर्म समुदाय से ऊपर थे जमाल अहमद जी-महापौर

101

अयोध्या – नेहरू युवा केन्द्र अयोध्या के तत्वावधान में प्रेस क्लब अयोध्या नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व सहयोगी पूर्व रक्तदाता एवं पूर्व सदस्य जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति के सदस्य स्वर्गीय जमाल अहमद खान के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजन मे प्रमुख रूप से जनपद अयोध्या के ऋषिकेश उपाध्याय प्रथम महापौर नगर निगम अयोध्या ने सर्वप्रथम जमाल भाई के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। महापौर ने उदबोधन में जमाल भाई को एक नेकदिल एवं जिंदादिल इंसान बताया, और आगे उन्होने कहा कि जमाल अहमद जी से लगभग 20 वर्ष पुरानी मेरे व्यक्तिगत सम्बन्द्ध थे।

जाती धर्म समुदाय से ऊपर उठकर वह सदैव निःस्वार्थ भाव से जनसेवा में लगे रहते थे, जब कभी भी मुझसे मिलते थे हमेशा परहित एवं रामकाज की बात ही करते थे। ऐसा लगता था जैसे कि उनका जन्म ही परोपकार एवं जनसेवा के लिये हुआ हो। उन्होंने आखिर में महात्मा गांधी की एक पंक्ति से अपनी बात खत्म की ” वैष्णव जन तो तेने कहिये पीर पराई जाने रे इस भावना के इंसान जमाल भाई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला युवा समन्वयक रामकिशोर यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि जमाल भाई साम्प्रदायिक सद्भाव के बेमिसाल जिंदादिल इंसान थे। उन्होने पूरे जीवन अपने से जुड़े हुए और समाज के विभिन्न वर्गों के जरूरत मंदो की सेवा में सदैव लगे रहते थे। श्री यादव ने कहा कि लगभग दस बार से अधिक रक्तदान करके सैकड़ों नौजवानो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने वाले इंसान थे।

जमाल भाई कार्यक्रम का संचालन करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के वर्तमान जिला युवा अधिकारी विकास कुमार सिंह ने भी जमाल भाई को एक अद्भुत एवं परोपकारी इंसान बताया। जनपद के सभी विकास खंडो से सैकड़ों की संख्या में जमाल भाई के चाहने वाले उपस्थित रहे,जिसमे प्रमुख से जनमोर्चा सम्पादक सूर्य नारायण सिंह, बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष वीर भान सिंह, सिंधी समाज के धीरज राजपाल, हरीश लालवानी, पंकज खेतपाल, शेर बहादुर सेर तारुन, सुरेंद्र यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य बीकापुर,उदय सिंह ,रविशंकर सिंह, शिवराम यादव, मनोज विश्वकर्मा, सन्तोष सिंह देवकली, आर डी सिंह देवकाली, अनूप मल्होत्रा, राजेश सिंह मानव, एंव जमाल भाई के दोनों पुत्र अब्दुल्ला अहमद खान एवं अमान अहमद खान सहित पत्रकारिता जगत के पीयूष सिंह राजन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए एवं सभी ने जमाल भाई को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन के साथ हुआ।