नेवल एन.सी.सी कैडेटों का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

77


लखनऊ। एन.सी.सी. गु्रप मुख्यालय के अन्तर्गत 3 यू.पी. नेवल यूनिट एन.सी.सी के कैडेटों का ‘‘संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर’’ दिनांक 15 सितम्बर से 21 सितम्बर तक लामार्टीनियर कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नेवल विंग एवं एयर स्क्वाडर्न के कुल 235 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं।शिविर के दौरान समस्त कैडेटों ने विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया, जिसमें योगाभ्यास, ड्रिल परेड, तैराकी के साथ – साथ डिज़ास्टर मैनेजमेंट आदि भी शामिल हैं।


शिविर के आयोजन के अवसर पर 3 यू0पी0 नेवल एन0सी0सी0 के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कमाण्डर अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि एन.सी.सी के युवा कैडेटों के जोश और ऊर्जा को देखकर लगता है कि देश का भविष्य ज़िम्मेदार और आदर्श युवाओं के हाथों में सुरक्षित एवं सुनहरा प्रतीत होता है।इस अवसर पर 3 यू.पी.नेवल यूनिट, एन.सी.सी के प्रमुख प्रशिक्षक चीफ पेटी ऑफीसर आनंद कुमार वर्मा ने सात दिन के शिविर में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।एन.सी.सी कैडेटों ने दौड़, व्यायाम, योग एवं स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का सामाजिक संदेश भी दिया।