योगी राज में पत्रकार से अभद्रता

100

वैभव जायसवाल

पत्रकार से अभद्रता के मामले में टेनी पर बोला हमला-

संजय स‍िंह ने कहा क‍ि बुधवार को एक पत्रकार के साथ गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी जी की ओर से अभद्रता हुई है। पूरे देश ने इसको देखा और इससे मोदी सरकार की छवि पर पता नहीं असर पड़ता है कि नहीं क्योंकि वह तो बेशर्म हो चुके हैं, लेकिन पूरी दुनिया में भारत की छवि खराब हो रही है कि कैसे लोगों के जिम्मे देश के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है। संजय स‍िंह ने कहा क‍ि मैं गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि आपको कितने सबूत चाहिए? मंत्री की गाड़ी ने 4 किसान और एक पत्रकार को कुचल कर मार दिया। मंत्री का बेटा इस समय अपराधी के तौर पर जेल में बंद है। एसआईटी की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें कहा गया है कि यह सुनियोजित साजिश का हिस्सा था। और उसके पहले 25 सितंबर का वीडियो है गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी जी का, जिसमें वह खुलेआम कह रहे हैं कि मेरे बारे में पता कर लेना 2 मिनट में सुधार दूंगा, लखीमपुर छोड़ना पड़ जाएगा। यह बात सच है कि वह मंत्री बनने से पहले हत्या के मामले के अभियुक्त थे। जो व्यक्ति हत्या के मामले का अभियुक्त रहा है वह इस देश का गृह राज्य मंत्री है और उसकी गाड़ी से किसान और पत्रकार कुचलकर मार दिए जा रहे हैं। वह देश के गृह राज्य मंत्री हैं और पत्रकारों को गुंडों की तरह धमका रहे हैं। देख लूंगा, निपट लूंगा और तमाम तरह के अवांछनीय शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। यह एक गृह राज्यमंत्री का आचरण नहीं हो सकता और तो और पूरी की पूरी मोदी सरकार उनको बचाने में लगी हुई है। पूरी की पूरी मोदी सरकार हत्यारों को बचाने में लगी हुई है। मोदी सरकार का हाथ पूरी तरह से हत्यारों के पक्ष में है तथा पत्रकार और किसान के खिलाफ है।