कपिल देव अग्रवाल ने इटावा मे मलिन बस्ती,जिला चिकित्सालय,गौशाला का किया निरीक्षण

84

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद इटावा मे मलिन बस्ती,जिला चिकित्सालय,गौशाला का किया निरीक्षण।

लखनऊ। प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल द्वारा जनपद इटावा की मलिन बस्ती मोहल्ला सती वार्ड नं0 15 निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मोहल्ला निवासी वेद कुमारी ,सचिन, आशा देवी, राधा, राम प्यारी , सावित्री आदि निवासीगण से उनको होने वाली परेशानियों के संबंध में जानकारी ली गयी।निरीक्षण के बाद मंत्री जी द्वारा मो. निवासी बाबू लाल चक के घर पर जाकर भोजन किया गया।


इसके बाद मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय के स्टेप डाउन वार्ड, प्रसव पश्चात वार्ड नं 15 निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने मरीजो से किसी प्रकार की समस्या की जानकारी एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की गयी। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी/ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि जिला चिकित्सालय में मरीजो के साथ मृदुल व्यवहार किया जाये उनकी दिक्कतो को गंभीरतापूर्वक सुनकर उचित स्वास्थ सुविधा मुहैया करायी जाये।


इसके बाद मंत्री जी द्वारा राहतपुरा कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान गौशाला में 210 लक्ष्य के सापेक्ष 264 गौवंश संरक्षित पाये गये। उन्होने गौवंशों को खिलाये जा रहे चारे की गुणवत्ता देखी और गौवंशों को चोकर, हरे चारे की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने भूसा स्टोर का भी निरीक्षण किया ,स्टोर में पर्याप्त मात्रा में भूसा पाया गया । इस पर उन्होने अभी से और भूसा की व्यवस्था किये जाने के निर्देश ताकि बरसात में चारे की समस्या न हो।