लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने रचा इतिहास

210
लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने रचा इतिहास-बृजेश पाठक
लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने रचा इतिहास-बृजेश पाठक

लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने रचा इतिहास। लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने जोरदार तरीके से मनाया शताब्दी वर्ष।

लखनऊ। लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का शताब्दी स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी संघ का निर्विवाद रूप से सौ वर्ष पूरा करना इस बाॅत का प्रमाण है कि संघ के प्रति सदस्यों का विश्वास जमा हुआ है।

लोक निर्माण विभाग डिप्लामा इंजीनियर्स संघ ने सौ वर्ष पूरे कर एक इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर्स को किसी ठेकेदार या किसी तरह का अनुचित दबाव पड़ता है तो मै उपमुख्यमंत्री होने के नाते उनके साथ हूॅ। उन्होंने इस दौरान उपस्थित बुर्जग सेवानिवृत डिप्लोमा इंजीनियर्स से कहा कि उनके स्वास्थ को लेकर कही भी कोई जरूरत होगी तो वह उनके साथ खड़े है। उन्होंने देश भर से आए डिप्लोमा इंजीनियस्र से कहा कि देश के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए उनका फर्ज है कि वे सरकार की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर विकास कार्यो में अपनी भागीदारी दर्ज कराये। उन्होंने कहा कि सरकार डिप्लोमा इंजीनियर्स के साथ है।

शताब्दी स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष इं. एन.डी . द्विवेदी ने कहा कि आज संघ एक वटवृक्ष की तरह अपने सदस्यों की रक्षा के लिए खड़ा है। इस वट वृक्ष यानि सौ साल पूरा करने में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा है। हमारे अग्रजों ने इसके लिए बड़ी कुर्बानिया दी है। संघ ने काफी कुछ हासिल किया है। संघ को आईएसओ अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। हमारा पूरा प्रयास है कि हम संघ की गरिमा को बनाए रखकर अपने सदस्यों के हितार्थ प्रयासों को जारी रखेगें। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने उपस्थित देश भर के डिप्लोमा इंजीनियर्स से आहावान किया कि वे पुरानी पेशन बहाली के लिए एक मंच पर आए।

यह भी पढ़ें – कमिश्नर ने जरूरतमंदों को कम्बल बाटे

उन्होंने आशा जताई की जल्द ही केन्द्र सरकार पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय लिया जा सकता है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शतवर्षीय इतिहास पत्रिका का विमोचन किया। समारोह में पूर्व अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी संघ रत्नाकर अलंकार से सम्मानित किया। संघ के महामंत्री इं. प्रकाश चन्द्र एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार की उपस्थिति में विभागीय विशिष्ट अतिथि में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नरेन्द्र भूषण, , प्रमुख अभियंता विभागाध्यक्ष इं. संदीप कुमार, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन इं. अरविन्द कुमार जैन, प्रमुख अभियंता इं. विनोद कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम में शामिल रहेें।

संघ और संगठनों के पदाधिकारियों में इं. के.पी. सिंह चेयरमैन, सार्क डिप्लोमा इंजीनियर्स फोरम नेपाल, इं. शिवानंद हुगर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन दिल्ली, इं. मनमोहन राजबंशी राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन दिल्ली, इं. हरिकिशोर तिवारी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, शिवबरन सिंह यादव महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, सुशील त्रिपाठी, इं. राकेश त्यागी अध्यक्ष,, इं. जी.एन. सिंह महासचिव डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, इं. शिवशंकर दुबेे, राष्ट्रीय महासचिव फोरम आफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स इण्डिया, इं. आर.के. भाटिया अध्यक्ष, सेवानिवृत्त, डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ, इं. तिलक न्यूपानी, नेशनल वाइस प्रेसीडेन्ट डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन नेपाल, इं. एम.वी. हीरामठ सेके्रट्री आलॅ इण्डिया डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन कर्नाटक, इं. रविन्द्र प्रसाद प्रान्तीय अध्यक्ष, इं. डा. मनमोहन सिंह प्रान्तीय महासचिव जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन बिहार, इं. डी.सी. भारद्वाज पूर्व अध्यक्ष आॅल इण्डिया डिप्लोमा फेडरेशन, इं. राजीव कुमार शर्मा प्रान्तीय अध्यक्ष,इं. कुमार विजय धीमान प्रान्तीय महासचिव, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ हिमाचल प्रदेश, इं. कुमार बृजेश महासचिव डिप्लोमा फेडरेशन झारखण्ड, इं. आर.एस. भदौरिया प्रान्तीय अध्यक्ष,इं. रविन्द्र सिंह कुशवाहा प्रान्तीय महासचिव मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, इं.योगेन्द्र प्रसाद चेयरमैन, भवन समिति डिप्लोमा इंजी. फेडरेशन झारखण्ड, इं. धीरेन्द्र कुमार प्रान्तीय मंत्री, इं. मृत्युजंय कुमार प्रान्तीय सम्पादक डिप्लोमा इंजी. फेडरेशन झारखण्ड के अलावा इंत्र शंकर दास भारद्वाज हिमाचल, इं. विशाल श्रेष्ठ, इं. गोपाल शर्मा नेपाल, इं. सुशील चैधरी नेपाल, ने सम्बोधित किया। समारोह में प्रदेश के सभी अभियंत्रण सेवा के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के पदाधिकारियों के साथ विभागीय संगठनों के पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने रचा इतिहास