प्रत्येक दशा में वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें-नवदीप रिणवा

90

अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 20 मार्च से मंडल में चलाया जा रहा है, इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 21 मार्च से बच्चों को हाउस टू हाउस दवा पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर घर जाकर भ्रमण कर 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का पोलियो टीकाकरण एवं पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ विभाग के अधिकारियों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रह पाए, उसका ध्यान रखा जाए तथा कोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का सहयोग लेकर बच्चों की सूची तैयार की जाए और विद्यालय वार कैंप लगाकर वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए, ताकि बच्चों को कोविड-19 से बचाव हेतु सुरक्षित किया जा सके। इसके अलावा पूर्व में वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को सूचीबद्ध कर उन्हें प्रत्येक दशा में वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित किया जाए।