महापौर ने डेंगू कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण

133

प्रयागराज। मण्डलायुक्त ने महापौर एवं जिलाधिकारी समेत डेंगू कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई, एंटी लारवा छिड़काव एवं फागिंग की व्यवस्था,प्लेटलेट्स की उपलब्धता,अस्पतालों में प्रतिदिन भर्ती हो रहे डेंगू मरीजों की अद्यतन स्थिति तथा सभी व्यवस्थाओं हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने कुछ मरीजों को स्वयं फोन किया तथा प्लेटलेट्स प्राप्त करने में आई समस्या के बारे में पूछा।तैनात टीम को सभी डेंगू पेशेंट्स को दिन में दो बार अनिवार्य रूप से टेलीफोन करते हुए उनके तबीयत के बारे में जानकारी लेने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्लेटलेट्स की जमाखोरी ना हो यह सुनिश्चित करने को कहा।

जमाखोरी की स्थिति पाए जाने पर अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन को निरस्त करते हुए उनके खिलाफ एफ आई आर कराई जाएगी। उन्होंने विभिन्न जगहों पर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने के भी निर्देश दिए हैं। जिन एरिया में डेंगू के मरीज कम पाए गए हैं वहां पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाने, छिड़काव संबंधित सूची में पूर्ण एड्रेस अंकित करने,खुले प्लॉटों पर जहां भी जल जमाव दिखाई पड़ता है वहां पर मिट्टी के तेल का छिड़काव कराने तथा एंटी लारवा छिड़काव के पश्चात पानी का सैंपल टेस्ट करने को भी कहा है।