नगर पालिका रुदौली का सीमा विस्तार से विधायक रामचंद्र यादव का हुआ सम्मान

158

सीमा विस्तार में ग्राम जहानपुर शामिल होने पर गाव में विधायक का हुआ सम्मान समारोह।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा

भेलसर(अयोध्या)। नगर पालिका रूदौली के सीमा विस्तार में ग्राम जहानपुर शामिल होने पर गाव में विधायक रामचंद्र यादव का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।बूथ अध्यक्ष राम अवतार राजपूत के संयोजन में आयोजित अभिनन्दन समारोह में ग्रामीणों से विधायक ने कहा कि ग्राम जहानपुर को नगर पालिका परिषद रुदौली में सम्मिलित होने से गांव का शहरी विकास होगा।ग्राम जहानपुर की माताओं,किसानों,व्यापारियों की तरफ से मैं उनका स्वागत करता हूं।उन्होंने पालिका विस्तार का विरोध करने वालों को भी आड़े हाथों लिया।उन्होंने कहा कि विस्तार का विरोध करने वाले विकास के विरोधी हैं वह सिर्फ अपनी राजनीतिक स्वार्थ की चिंता करते हैं उन्हें जनता की कोई फिक्र नहीं है।


समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता आशीष शर्मा ने कहा रुदौली के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।विस्तार का विरोध करने वाले 25 गांव की जनता के दोषी हैं। जिनको विस्तार में शहरी विकास मिलेगा और आने वाले समय में जनता विरोध करने वालों को इसका जवाब देगी।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल,भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विजय तिवारी,क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन राजपूत,लल्लू लोधी,पवन राजपूत,धर्मेंद्र कुमार,लाल लोधी,सत्यनाम लोधी,विपति,रामसागर,मंसाराम,धर्मेंद्र मिश्रा,प्रदीप कुमार,रामनरेश, सीताराम,जोखू,पुनीत अग्रवाल,राजेन्द्र,रामतिलक,अनिल कुमार,राम सुरेश सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।