मुलायम सिंह यादव की बहू को पुनः ब्लॉक प्रमुख बनाने की तैयारी

102


इटावा। मुलायम सिंह यादव की बहू मृदुला यादव को सैफई से पुनः ब्लॉक प्रमुख बनाने की घोषणा कर दी गई है। सैफई से मुलायम सिंह यादव की बहू को पुनः ब्लॉक प्रमुख बनाने की तैयारी। राजनीतिक क्षेत्र में सैफई के मुलायम सिंह के परिवार का नाम हमेशा सुर्खियों में रहा है। सैफई सीट पर पिछले 29 वर्षों से इस परिवार का कब्जा है। दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू एवं पूर्व सांसद मैनपुरी तेज प्रताप यादव की मां मृदुला यादव को फिर से सैफई ब्लाक प्रमुख बनाने की घोषणा की गई है। दूसरी बार निर्विरोध बीडीसी चुनी गईं मृदुला यादव लालू प्रसाद यादव की समधन भी हैं।

http://demo.nishpakshdastak.com/ पर देश-प्रदेश की ताजा और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को अप-टू-डेट रखिए। हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

  • सैफई से मुलायम सिंह यादव की बहू को पुनः ब्लॉक प्रमुख बनाने की घोषणा।
  • दोबारा निर्विरोध बीडीसी चुनीं गईं मृदुला।
  • सपा ने आठ में से 7 सीटों ब्लॉक प्रमुख सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित।

प्रदेश में कोई भी चुनाव हो मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई की सीट चर्चा में आ जाती है। इस परिवार का दबदबा यहां कायम माना जाता है। लोगों का मानना है इस वजह से इस सीट पर बीडीसी से जिला पंचायत तक मुलायम सिंह के परिवार का सदस्य ही निर्विरोध निर्वाचित होता है। 29 साल पहले सैफई ग्राम पंचायत पहली बार ब्लाक बना था। तो 1995 में बीडीसी के चुनाव में मुलायम सिंह यादव के भतीजे रणवीर यादव बीडीसी बनकर निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए थे। लेकिन इसके बाद गांव की तस्वीर बदली और 2002 में उनके निधन के बाद मुलायम के दूसरे भतीजे बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव इस सीट से ब्लाक प्रमुख बने।

1992 से है मुलायम के परिवार का जलवा:- आज से 29 वर्ष पूर्व जब सैफई ग्राम पहली बार ब्लाक बना था तब 1995 में बीडीसी के चुनाव में मुलायम सिंह यादव के भतीजे रणवीर यादव बीडीसी बनकर निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए थे। लेकिन इसके बाद गांव की तस्वीर बदली और 2002 में उनके देहांत के बाद मुलायम के दूसरे भतीजे यानि बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव इस सीट से ब्लाक प्रमुख रहे। 

सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि पार्टी नेतृत्व से सहमति मिलने पर जिले के आठ में से सात ब्लाक प्रमुख सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। सैफई ब्लाक से निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव, ब्लाक बसरेहर से राव सुनीत कुमार, बढ़पुरा से पूर्व केकेडीसी छात्र संघ अध्यक्ष आनंद यादव टंटी, ताखा से शशिप्रभा पत्नी अजय यादव, चकरनगर से सुशीला देवी पत्नी शिवकिशोर, महेवा से पवित्रा देवी पत्नी जितेंद्र दोहरे एवं भरथना से विनोद दोहरे सैफी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

प्रदेश में जब भी चुनाव होते हैं तो एक सीट स्वत: चर्चा में आ जाती है, वो सीट मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई की है। चुनाव कोई भी हो सैफई में मुलायम परिवार के प्रत्येक सदस्य का दबदबा माना जाता है, फिर चाहे वो चुनाव पंचायत, लोकसभा या विधानसभा का ही क्यों न हो। यही वजह है कि इस सीट पर बीडीसी से जिला पंचायत तक मुलायम सिंह के परिवार का सदस्य ही निर्विरोध निर्वाचित होता है।