सीएचसी पर 200 लोगो को लगा टीका,417 ने कराई कोरोना जांच

86

सीएचसी पर 200 लोगो को लगा कोवैक्सीन का टीका,417 लोगो ने कराई कोरोना की जांच।

जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या/भेलसर। रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को 18 प्लस के युवाओं व 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को कोवैक्सीन की टीका लगाया गया।सीएचसी सहित पाँच गांवो में कोरोना की जांच की गई। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को जांच कराने व कोवैक्सीन का टीका लगवाने वाले लोगो की भारी भीड़ रही।इस दौरान रुदौली सीएचसी सहित क्षेत्र के बहबत नगर,फ़िरोजपुर पवारान,हयातनगर,पूरे पहली मजरे बनमऊ,मुजफ्फरपुर सहित पांच गाँवो में कैम्प लगा कर 417 लोगो का सेम्पल लेकर कोरोना की जांच की गई।

http://demo.nishpakshdastak.com/ पर देश-प्रदेश की ताजा और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को अप-टू-डेट रखिए। हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

आरटीपीसीआर की सेम्पल को जिला मुख्यालय पर भेजी गई इनकी जांच रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी।वही अन्य जांच में कोई भी कोरोना पॉजीटिव नही पाया गया।वही आज से 18 प्लस आयु के युवाओं को कोवैक्सीन के टीकाकरण जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन करा स्लाट्स बुकिंग ले रखा था उनमे से 160 युवाओं ने आज कोवैक्सीन का टीका लगवाया है वही 45 वर्ष से अधिक वाले लोगो मे 40 लोगो ने कोवैक्सीन का टीका लगवाया है।टीकाकरण कार्य मे डा के एम मिश्रा,डा0 अखिलेश कुमार,गौरव सिंह,सीएचओ राजू मिश्रा,धनी राम,सीबी यादव,सरिता यादव,कुलदीप व रवि नागर,नीलम सिंह,अंजली,नितिन कुमार,गौरव सिंह,एएनएम आरती विश्वकर्मा,छाया पांडेय,रेवती,रीता रावत आदि मौजूद रही।