अयोध्या मे 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन

78

अयोध्या। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन मे एवं जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी के निर्देशानुसार दिनांक 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जायेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जनपद न्यायाधीश (एफ0टी0सी0-2) शैलेन्द्र सिंह यादव के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रिचा वर्मा द्वारा ए0डी0एम0 संतोष कुमार सिंह,  सी0ओ0 सिटी पलास बंसल एवं तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता तहसीलदार बीकापुर, विनय कुमार बरनवाल नायब तहसीलदार सदर, सोहावल आदि की बैठक की गयी। सचिव द्वारा उनके क्षेत्राधिकार से संबन्धित वादों का सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने का सुझाव दिया गया।

जिलाधिकारी ने चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के वाद क्रमशः मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, वैवाहिक, भरण पोषण वाद, व्यावहारिक वाद, लघु आपराधिक वाद, स्टाम्प वाद, राजस्व, चकबन्दी वाद, उपभोक्ता फोरम से सम्बन्धित एवं प्रिलिटीगेशन स्तर पर बैंक लोन से सम्बन्धित वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट, उत्तराधिकार वाद एवं अन्य प्रकार के वाद जो आपसी सुलह समझौते एवं स्वेच्छया संस्वीकृति के आधार पर निस्तारित हो सकते हैं, का निस्तारण किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रतिकर वादों  तथा बैंक से सम्बन्धित प्रिलिटीगेशन वादों के निस्तारण हेतु बैठकें भी आयोजित की जायेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराकर लाभान्वित होवें।