निषादों को नदी पर अधिकार मिलेगा-प्रियंका गांधी

82

◆ विपक्ष के नेता आते हैं, सरकार में बैठे वो सुनाते हैं
यही चल रहा है मैं दो साल से उतर प्रदेश में घूम रही हूं

भारत आज तक का देश है हम भगवान में भी आस्था रखते हैं और अपने नेताओं में भी आस्था रखते हैं हम सोचते हैं नेता जो कह रहे हैं उसे पूरा करेंगे
◆ जब हम बड़े-बड़े विज्ञापन देते हैं और उन विज्ञापनों में बताया जाता है कि विकास आ गया है तो आस्था के वजह से हम कभी-कभी यह सोचते हैं
◆ अगर इतना बड़ा विज्ञापन है इतनी बड़ी प्रोपेगेंडा है तो हो सकता है कहीं पर विकास जरूर आया
शायद मेरे द्वार पर नहीं आया लेकिन कहीं पर जरूर आया होगा अगर प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं तो कहीं सच्चाई होगी


◆ मैं कुछ दिन पहले प्रयागराज से बांसवाड़ा गांव गई थी वहां पर पुलिस वालों ने नाव जला डाली
◆ नाव निषादों की मां होती है उनकी जीविका होती है
◆आप जानते हैं कि अगर किसी का अधिकार है नदी पर तो निषादों का अधिकार है
◆ इस सरकार ने निषादों के अधिकर को छीन लिया
◆ सरकार ने उन को पीटा जब उन्होंने आवाज उठाई कि हमारी नाव को ऐसे जलाया ,उनको पीटा और उनको प्रताड़ित किया
◆ निषादों को नदी पर अधिकार मिलेगा
◆ बालू पट्टे में निषादों को प्राथमिकता दी जाएगी
◆ हमने पहले भी ₹72000 माफ किया है सरकार बनने के बाद ₹2500 कुंटल गेहूं और धान खरीदा जाएगा
◆ यहां पर गुरु मछिंद्रनाथ विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा
◆मैं जानती हूं कि अन्ना पशु की बड़ी समस्या है और जिस तरीके से हमारी सरकार ने
◆ छत्तीसगढ़ में सुलझाने की पूरी कोशिश की है उसी तरीके से यहां पर भी अन्य पशुओं की समस्या सुलझाने का काम करेंगे

◆ नौजवानों को 20 लाख सरकारी रोजगार दिए जयेंगें
◆ महिलाओं को स्मार्ट फोन, और स्कूटी मिलेगी

◆ मेरी बहनों से भाजपा सरकार ने कहा था कि एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा लेकिन आपको पता है हकीकत क्या है
◆ हमारी सरकार आपको साल में तीन सिलेंडर मुफ्त देगी
◆ बहनों को सरकारी बस में यात्रा मुफ्त मिलेगी

◆ किसानों का कर्ज माफ होगा

अंत में मैं कहना चाह रही हूं इंदिरा जी की बात को दोहराते हुए इंदिरा जी ने कहा था कि मेरे शरीर का एक-एक खून का कतरा देश को मजबूत करेगा

◆ अंत में मैं कहना चाह रही हैं कि कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने को तैयार है जो कहते हैं उत्तर प्रदेश में हमारा संगठन कमजोर वह यह भीड़ देंखें
◆ यह हमारे संगठन की ताकत है इस संगठन को बनाने के लिए हजारों लाखों कार्यकर्ताओं ने 2 साल से मेहनत की है
और उनके साथ साथ साथ 20-30 सालों से कांग्रेस का झंडा उठा रखा है वो खड़े हैं
जनता का संघर्ष हमारा संघर्ष है
आपकी आवाज हम उठाएंगे आपके लिए हम लड़ेंगे

प्रियंका गांधी ने गुरु मछेन्द्रनाथ और गुरु गोरखनाथ जी की जय का उदघोष कर, जय हिन्द कर अपनी बात पूरी की