PAN-Aadhaar बैंक लिंक नहीं NO ट्रांजेक्‍शन

83
PAN-Aadhaar बैंक लिंक नहीं NO ट्रांजेक्‍शन
PAN-Aadhaar बैंक लिंक नहीं NO ट्रांजेक्‍शन

PAN-Aadhaar लिंक नहीं कराने पर, बैंक से कोई बड़ा ट्रांजेक्‍शन नहीं हो सकेगा. पैन-आधार लिंक से सरकार ने अब तक वसूले करीब 2,125 करोड़ रुपये. PAN-Aadhaar लिंक नहीं NO ट्रांजेक्‍शन

अजय सिंह

केंद्र सरकार ने पैन और आधार (PAN-Aadhaar) को आपस में लिंक करने के लिए आखिरी डेडलाइन 30 जून 2023 दी थी. इसके बाद 1000 रुपये जुर्माना राशि भरकर लोग पैन और आधार को लिंक करा रहे हैं. आधार को पैन से लिंक कराना बेहद आवश्‍यक है, नहीं तो आप कई जरूरी काम नहीं कर पाएंगे. वहीं बड़े अमाउंट का ट्रांजेक्‍शन भी बैंक से नहीं किया जा सकता है. सरकारी योजनाओं का फायदा (Government Schemes) भी बिना पैन आधार लिंक किए नहीं उठा सकते हैं.

संसद में एक सवाल के जवाब में बताया गया कि सरकार ने 1 जुलाई 2023 से पेनल्‍टी के साथ पैन और आधार लिंक कराके करीब 2,125 करोड़ रुपये वसूले हैं. इस बड़े अमाउंट से सरकार के खजाने में इजाफा हुआ है. इस दौरान करीब 2.12 करोड़ लोगों ने पैन से आधार को लिंक कराया है.

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्‍यसभा में यह भी सवाल पूछा गया था कि क्‍या जिन लोगों ने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है, क्‍या उनके PAN Card डिएक्टिवेट हो रहे हैं. इसपर वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि 30 जून तक 54,67,74,649 पैन कार्ड को Aadhaar के साथ लिंक कराया गया है. उन्‍होंने कहा कि किसी भी पैन कार्ड को डीएक्टिवेट नहीं किया गया है. अगर पैन को आधार के साथ लिंक नहीं है तो पैन केवल इनऑपरेटिव हुआ है.

पैन-आधार को लिंक नहीं किए जाने पर की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी देते हुए वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि पैन के साथ अगर आधार को लिंक नहीं कराया जाता है तो टैक्‍स डिपॉर्टमेंट की ओर से कोई रिफंड जारी नहीं किया जाएगा. पैन के इनऑपरेटिव रहने पर ब्‍याज का भुगतान भी नहीं किया जाता है.

वहीं अगर आप टैक्‍स भरते हैं और आपका पैन आधार से लिंक (PAN-Aadhaar Link) नहीं है तो सरकार ज्‍यादा टैक्‍स भी वसूल सकती है. वित्त राज्‍य मंत्री ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक देश में 70 करोड़ के आसपास पैन कार्ड धारक हैं, जिसमें से अभी तक 60 करोड़ पैन कार्ड होल्‍डर्स ने ही पैन से आधार को लिंक कराया है. इसमें भी 2.12 करोड़ लोगों ने जुर्माने के साथ डाक्‍यूमेंट को लिंक कराया है. PAN-Aadhaar लिंक नहीं NO ट्रांजेक्‍शन