अब UP में नहीं बचेंगें माफिया

335
अब UP में नहीं बचेंगें माफिया
अब UP में नहीं बचेंगें माफिया

अब UP में नहीं बचेंगें माफिया

प्रयागराज। अभी हाल में उत्तर विधानसभा में अखिलेश और योगी में तू-तू मैं-मैं हुई थी।जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश के माफियाओं को हम मिट्टी में मिला देंगे और आज दूसरे दिन ही माफियाओं को योगी सरकार ने मिट्टी में मिलाना प्रारंभ कर दिया है । उमेश पाल हत्याकांड के शूटर अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस का दावा है कि अरबाज ही क्रेटा कार चला रहा था, जिस पर सवार होकर शूटर उमेश पाल की हत्या करने के लिए आए थे।

नेहरू पार्क पर क्राइम ब्रांच की उससे मुठभेड़ हो गई। उसने पुलिस पर गोली चलाई, इससे एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। उसके सीने और पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल अरबाज को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। अरबाज प्रयागराज के पूरामुफ़्ती के सल्लाहपुर का रहने वाला था। गैंग का पुराना सदस्य था। उमेश पाल की हत्या के वक्त यही हमलावरों की कार चला रहा था। अरबाज खान पुत्र आफाक खान 25 वर्ष उम्र बताई जा रही। पुलिस का कहना है कि मौके से दो बदमाश भागने में सफल रहे हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

READ MORE-अतीक ने कैसे खड़ी की ब्रदर्स एंड सन्स ‘बदमाश कंपनी’

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सदन से यह आश्वस्त किया था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। प्रदेश में 27 फरवरी सोमवार को इसकी झलक देखने को मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू पार्क { प्रयागराज}में अतीक गैंग से जुड़े बदमाश अरबाज का एनकाउंटर हो गया। उमेश पाल हत्याकांड के दौरान अरबाज क्रेटा कार चला रहा था। जिस नेहरू पार्क में बदमाश का एनकाउंटर हुआ है, वह उमेश पाल के घर से करीब दो किमी दूर है।

अरबाज पैशन प्रो बाइक से जा रहा था मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। इसी दौरान वह नेहरू पार्क पहुंच गया। जहां दोनों तरफ से फायरिंग हुई। एनकाउंटर में अरबाज को गोली लगी तो वहीं एसओजी टीम का भी एक सदस्य घायल हुआ है। अरबाज को एसआरएन ले जा रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई। अरबाज प्रयागराज के पूरामुफ़्ती के सल्लाहपुर का रहने वाला था। गैंग का पुराना सदस्य था। उमेश पाल की हत्या के वक्त यही हमलावरों की कार चला रहा था। अरबाज खान पुत्र आफाक खान 25 वर्ष उम्र बताई जा रही। पुलिस का कहना है कि मौके से दो बदमाश भागने में सफल रहे हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

अब UP में नहीं बचेंगें माफिया