अब टिकटें बदलने का काम भी हो रहा-अनुराग

81


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सपा खुलकर टिकटें क्यों नहीं बांट पा रही है, क्योंकि जब पहली लिस्ट आई, तो एक जेल वाला था, दूसरा बेल वाला था। बीच में भी जितने टिकटें आईं, उनकी भी यही हालत थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने पांच साल पहले कहा था, गुंडा राज भ्रष्टाचार, मुक्त उत्तर प्रदेश करेंगे। आज गर्व के साथ कह सकते हैं, गुंडा राज, माफिया राज मुक्त करने का काम भाजपा ने किया है। हमने कहा था, बहू-बेटियों को सम्मान और सुरक्षा का अधिकार देंगे। उन्होंने कहा कि आज सीएम योगी और कल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने नामांकन किया था। जहां एक ओर भाजपा की ओर से एक के बाद एक नामांकन हो रहा है। वहीं, सपा की यह हालत आपको अखिलेश यादव के चेहरे से देखने को मिल गई होगी, चोरी छिपे, छुप छुपकर टिकटें देने का जो काम हो रहा था, अब टिकटें बदलने का काम भी हो रहा है। साइकिल पर चढ़ने के लिए लोग तैयार नहीं हो रहे हैं। गठबंधन में दरारें नजर आती दिख रही हैं, और यह प्रतीक है इसका कि अपराधी, दंगाई और माफिया को जो लेकर चलते थे, उत्तर प्रदेश की जनता ने न इनको पहले स्वीकार किया और न आज स्वीकार करने वाले हैं।