ओप्पो कंपनी की रिटेल विरोधी नीति

71

ओप्पो कंपनी की रिटेल विरोधी नीति के खिलाफ देशभर के खुदरा व्यापारिओं ने किया धरना एवं अनशन.

लखनऊ। आल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के बैनर तले देशभर के डेढ़ लाख से अधिक खुदरा मोबाइल व्यापारिओं ने ओप्पो कंपनी की रिटेल विरोधी नीति के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं दिन की भूख हड़ताल करी. मोबाइल व्यापारिओं का आरोप है की यह कंपनी अपने मुख्य बिकने वाले नए मॉडल्स का माल खुदरा व्यापारिओं को नहीं दे रही हैं और रिटेल विरोधी सोची समझी नीति के तहत भारतीय ग्राहकों को जान बूझकर विदेशी ऑनलाइन पोर्टल्स की तरफ धकेल रही है. इससे एक तरफ जहा खुदरा व्यापारिओं का नुक्सान हो रहा है वही दूसरी तरफ भारतीय अर्थव्यवस्था भी कमजोर हो रही है. कंपनी की इसी गलत नीति के खिलाफ देश भर के मोबाइल व्यापारिओं में रोष व्याप्त है और उनका कहना है की यदि इस शांतिपूर्ण तरीके से किये गए विरोध से कंपनी नहीं मानी तो भारतीय रिटेलर अपने अधिकार के लिए हर संवैधानिक कदम उठाने पर मजबूर होगा. इस आयोजन पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज जोहर ने प्रदेश भर के रिटेलर्स से किसी भी प्रकार की नारेबाजी एवं हिंसा ना करने की अपील करी थी.

संगठन के सचिव श्री अमित अग्रवाल ने बताया की यह आंदोलन उत्तर प्रदेश के लखनऊ कानपुर मेरठ प्रयागराज वाराणसी अलीगढ़ सहारनपुर बलिया कन्नौज मुजफ्फरनगर कुशीनगर इटावा गोरखपुर झांसी शाहजहापुर आदि ४० से अधिक ज़िलों में हुआ. प्रदेश उपाध्यक्ष रतन मेघानी और अभिषेक सुल्तानिया ने सयुक्त बयान में चीनी मोबाइल कंपनी की निंदा करते हुए कहा की कंपनी रिटेल में माल कम और ऑनलाइन में ज्यादा माल देती है मोबाइल विक्रेता की सरकार से भी अपील है कि प्रदेश में इन चीनी कंपनियों की खुदरा व्यापार को खत्म करने की साजिश की जांच कराए। आज इनकी गलत नीतियों की वजह से प्रदेश का व्यापार आधा रह गया है और कंपनी के 60% सेल्स प्रमोटर्स की नौकरी जा चुकी है. सरकार को इस विषय को भी संज्ञान में लेना चाहिए. प्रदेश भर में इस सफल आयोजन पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश लख्याणी ने प्रदेश संगठन को शुभकामनाएं दी.

इसी क्रम में आज प्रयागराज में भी मोबाइल रिटेलर्स ने सिविल लाइन्स स्थित ओप्पो ऑफिस के बाहर धरणा एवं अनशन किया एवं ओप्पो कंपनी के अधिकारिओं एवं वितरकों को अपना ज्ञापन सौपा. इस मामले पर संगठन के अध्यक्ष श्री आशीष अरोरा ने कंपनी अधिकारिओं से मांग करी की वह रिटेलर्स की इस मांग को अपने उच्च अधिकारिओं तक पहुचाएं एवं व्यापारिओं के हितों की रक्षा के लिए एक निर्णायक कदम उठाएं। संगठन की तरफ से शानू चौरसिया, सुदीप गुप्ता, विनोद खत्री, शेख डावर, वरुण चावला, वैभव गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रघु कुशवाहा, जसपाल सिंह, अमित केशरी, पियूष केशरवानी, रज़ी उल्ला, अमित वर्मा, जयदीप केसरवानी, सोनू जी आदि कई गणमान्य रिटेलर मौजूद रहे.