हमारी सांस्कृतिक विरासत है छठ पूजा- ब्रजेश पाठक

133

हमारी सांस्कृतिक विरासत है छठ पूजा । अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने रखे विचार।

लखनऊ। छठी मैया की कृपा हम सभी पर बनी रहे। दु:खों का नाश हो और सभी देश व प्रदेशवासियों पर मां की कृपा बरसे। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा छठ घाट लक्ष्मण मेला मैदान पर आयोजित भव्य समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यह विचार रखे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में आयोजित होने वाला यह समारोह हमारी सांस्कृतिक विरासत है।


उन्होंने कहा कि इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस की तैनाती भी की गई है। उन्होंने अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभु नाथ राय और उनकी टीम की प्रशंसा भी की। कहा कि पिछले 39 बरसों से इस समारोह का सफल आयोजन किया जा रहा है। छठी मैया के पूजा-पाठ के अलावा यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।