जेलर के अभ्रद व्यवहार से पीएसी सुरक्षाकर्मियों में आक्रोश

90
अब जेलर के हाथों में नहीं होगी जेल की कमान..!
अब जेलर के हाथों में नहीं होगी जेल की कमान..!

जेलर के अभ्रद व्यवहार से पीएसी सुरक्षाकर्मियों में आक्रोश। आगरा जिला जेल अधीक्षक को पत्र भेजकर की कार्रवाई की मांग।

कुमार राकेश

लखनऊ। आगरा जिला जेल के जेलर की तानाशाही से पीएसी सुरक्षाकर्मियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। पीएसी कर्मियों ने अधीक्षक समेत आला अफसरों से शिकायत कर जेलर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उधर आगरा जेल प्रशासन ने ऐसी किसी शिकायत को सिरे से ही नकार दिया। अभद्रता को लेकर पीएसीकर्मियों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
आगरा जेल अधीक्षक समेत अन्य आला अफसरों को भेजे गए शिकायती पत्र में पीएसी कर्मियों का आरोप है कि जेलर राजेश सिंह की तानाशाही से वह काफी परेशान है। पीएसी कर्मियों ने कहा है कि अवकाश मांगने के लिए जाने पर जेलर सुरक्षाकर्मियों के अभ्रद व्यवहार करने के साथ गाली गलौज पर उतारू हो जाते है। शिकायत में कहा गया है कि इस सबंध में कई बार पीएसी सुरक्षाकर्मियों ने आपके सामने पेश होकर भी परेशानियों से अवगत कराया। इसके बाद भी जेलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।


पत्र में हवाला दिया है कि जेलर ने इससे स्थानांतरित वार्डर सुमंत कुमार हेड वार्डर दीपक कुमार एवं वरिष्ठï सहायक ओम प्रकाश के साथ भी जेलर आपके कार्यालय के समझ इन लोगों के साथ मारपीट व गाली गलौज की अभद्रता कर चुके है। इस तानाशाही की पीडि़त सुरक्षाकर्मी कई बार शिकायत भी कर चुके है। ऐसी घटनाएं जेल में बार-बार होती रहती हैं। कई कर्मचारी तो प्रताडि़त होने के बावजूद भी दहशत में शिकायत तक नहीं करते हैं। पीएसी आरक्षियों ने कहा है कि जेलर के उत्पीडऩ से वह परेशान है। उनके खिलाफ कार्रवाई करें या फिर पीएसी कर्मियों को वापस कर दें। उधर इस सबंध में जब आगरा जिला जेल अधीक्षक प्रेमदास सलोनिया से बातचीत की गई तो पहले तो उन्होंने इस प्रकरण को सिरे से ही नकार दिया। जब पीएसी कर्मियों का पत्र देने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं आया है। यदि आएगा तो देखा जाएगा।