पटरंगा पुलिस ने विभिन्न विवादों में 16 लोगो का किया चालान

101

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या/भेलसर। पटरंगा पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न गांव से जमीन की कब्जेदारी,खेत की कब्जेदारी,अतिक्रमण व पुरानी रंजिश को लेकर 16 व्यक्तियों को शान्ति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के तहत चालान किया है।जमीन की कब्जेदारी व विवादित जमीन पर लोहे के कटीले तार लगाए जाने तथा जानवरों को चारा खिलाने के लिए नाद रखने आदि के विवाद पटरंगा थाना क्षेत्र ग्राम नूरपुर निवासी राजेंद्र कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय फकीरे लाल वर्मा,सूरज वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा,राम सजीवन वर्मा पुत्र स्वर्गीय छेदा लाल वर्मा,विनोद कुमार वर्मा पुत्र राम शंकर वर्मा को गिरफ्तार किया गया।

वहीं यूकेलिप्टस का पेड़ काटने के विवाद में क्षेत्र के ग्राम लालपुर के सरदार प्रजापति पुत्र रामकिशोर,राम किशोर प्रजापति पुत्र स्वर्गीय राजाराम को गिरफ्तार किया गया और मिट्टी से बनी दीवाल को गिराए जाने के विवाद को लेकर ग्राम लोनियन का पुरवा मजरे सुल्तानपुर थाना पटरंगा क्षेत्र से ही श्रीमती कुसुम कुमारी चौहान पत्नी पाल चौहान,श्रीमती शिव कुमारी चौहान पत्नी सुनील कुमार चौहान,श्रीमती रामरति चौहान पत्नी रति पाल चौहान,सीमा चौहान पुत्री रति पाल चौहान को गिरफ्तार किया गया।जमीन की कब्जेदारी,अतिक्रमण के विवाद की बात को लेकर ग्राम पुरे कामगार थाना पटरंगा से दिनेश चंद्र रावत पुत्र हजारीलाल रावत,दीपक कुमार पुत्र राकेश कुमार,मंसाराम रावत पुत्र राम उदित रावत,सियाराम रावत पुत्र राम उदित रावत को गिरफ्तार किया गया।मकान निर्माण व मकान से छज्जा निकालने के विवाद को लेकर ग्राम सराय अहमद से सुरेश रावत पुत्र जगपाल रावत,ठीगनु रावत पुत्र राधिका प्रसाद रावत को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह के विभिन्न विवादों मंगलवार को पटरंगा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में विभिन्न विवादों से संबंधित कुल 16 व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।जिसमें 12 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं।इन सभी विवादों को लेकर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गुलाम रसूल,उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव,उपनिरीक्षक सुधीर कुमार,कांस्टेबल राजेश कुमार,कांस्टेबल अनिल कुमार,रामकिशुन यादव,आशीष कुमार यादव,रामाश्रय यादव,अभिषेक कुमार,महिला कांस्टेबल आकांक्षा यादव,पूजा सिंह,रेनू वर्मा आदि पुलिस कर्मी की मौजूद रहे।