भेलसर पुलिस चौकी की मनमानी कार्यवाही से लोग परेशान

80

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या/भेलसर। रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी की पुलिस पर आम जनता के साथ दुकानदारो ने भी दबंगई करने का आरोप लगाया है।ताजा मामला बुधवार को सामने आया है जिसमे बैंक आफ इंडिया शाखा भेलसर के सामने आन लाइन का काम करने वाले सुभाष चन्द्र यादव पुत्र राम अवध यादव का आरोप है कि बुधवार की सुबह दस बजे अपनी बाइक यु पी 42 ए के 8043 खड़ी करके दुकान के अंदर गए ही थे कि पुलिस चौकी भेलसर के दो सिपाही आये और बिना पूछ ताछ किये अपनी मास्टर चाबी से गाड़ी स्टार्ट करके भेलसर चौकी उठा ले गए।

सुभाष चंद्र ने बताया कि जब गाड़ी लेने पुलिस चौकी गए तो उन्हें वहां से भगा दिया।घटना को लेकर जब दुकानदारों ने आपत्ति की तो बाइक तो लगभग 12 बजे छोड़ दिया लेकिन शाम पांच बजे बाइक चालान का संदेश उसके मोबाइल पर आया जिसमे चालक के पास डीएल न होने की बात दर्शाई गई है।

घटना को लेकर दुकानदारों में रोष है।वहीँ चौकी इंचार्ज भेलसर ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए बैंक,हॉस्पिटल व रोड के किनारे बिना लॉक खड़ी बाइक को चोर निशाना बनाते रहे हैं इसलिए ऐसे स्थानों पर बिना लॉक खडी बाइक के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा ताकि वाहन स्वामी सचेत रहें।बताया कि अबतक एक सप्ताह में ऐसे 52 दो पहिया वाहनों का चालान किया जा चुका है।