प्रतिज्ञा में शामिल संकल्प

107
  •  प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिज्ञा में शामिल किए जा रहे हैं कई और संकल्प।
  •  प्रियंका गांधी वाड्रा जी द्वारा 2022 के चुनाव में जनता के लिए बढ़ रहे संकल्पों की वजह से कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्राओं में उमड़ रहा है भारी जनसैलाब।
  •  कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद साल में 3 गैस सिलेंडर मुफ्त और सरकारी बस में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का वादा किया ।
  • महिलाओं की उपस्थिति प्रियंका गांधी वाड्रा की रैली और कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा में बढ़ती ही जा रही है।


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा निर्देशित प्रतिज्ञा यात्राओं के बारे में विस्तार से बताया-

यात्रा नंबर 1 वाराणसी से रायबरेली


आज यात्रा रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा से शुरू हुई, जहां उसरैना में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा में चल रहे वरिष्ठ नेताओं का स्वागत रायबरेली सांसद सोनिया गांधी के प्रभारी के0 एल0 शर्मा, जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी और शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता विनय द्विवेदी, रोहित सिंह, राजेश श्रीवास्तव, मनोज यादव, सुरेंद्र शर्मा, रमेश शुक्ला, निर्मल शुक्ला ने रायबरेली के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ किया।फिर आगे उमरन में एक नुक्कड़ सभा को नेताओं ने संबोधित किया।उमरन रायबरेली में सभा को संबोधित करने से पहले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


उसके बाद ऊंचाहार नगर पंचायत में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था।जहां प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश चुनाव में महिलाओं के लिए एक अलग घोषणापत्र ला रही हैं, जिसमें महिलाओं के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिज्ञा की गई है।जैसे इण्टर पास छात्राओं के लिए स्मार्टफोन, स्नातक की छात्राओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, साल में तीन घरेलू गैस सिलेंडर मुफ्त, आशा बहुओं को मासिक 10,000 रूपये और सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा जैसे संकल्प हैं, आगे विश्वनाथगंज में स्वागत फिर बेला- भेला में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने बताया कि किसान का कर्जा माफ होगा। बिजली का बिल हाफ होगा, धान और गेहूं का समर्थन मूल्य ढाई हजार रुपए प्रति कुंतल और गन्ना के लिए 400 रूपये प्रति कुंतल किसान को मिलेगा।उसके बाद शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और आखरी कार्यक्रम रिफॉर्म क्लब में एक जनसभा को संबोधित करना है।यात्रा में विधायक दीपक सिंह, पूर्व विधायकअजय राय, पूर्व विधायक नदीम जावेद, एआईसीसी सचिव बाजीराव खाड़े भगवती प्रसाद भी शामिल थे और जगह-जगह अपने विचार रखे ।


यात्रा नंबर 2 बाराबंकी से झांसी


यात्रा आज झांसी के गरौठा विधानसभा में सबसे पहले एरच पहुंची, जहां यात्रा में शामिल नेताओं का स्वागत हुआ, उसके बाद गरौठा में स्वागत किया गया और एक जनसभा को नेताओं ने संबोधित किया। पूर्व मंत्री भारत सरकार श्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक श्री रणजीत सिंह जुदेव, पूर्व सांसद श्री राकेश सचान, बृजलाल खबरी, मनीराम कुशवाहा आदि नेताओं का स्वागत श्री वीरेंद्र यादव और आशीष तिवारी ने अपने साथियों के साथ किया। फिर इन नेताओं ने अन्ना पशुओं, खाद समस्या और बेरोजगारी पर अपने विचार रखे और प्रियंका गांधी वाड्रा की 8 प्रतिज्ञाएं के बारे में बताया। उसके बाद यात्रा रानीपुर और बरुआसागर पहुंची।


यात्रा नंबर 3 सहारनपुर से मथुरा


आज यात्रा की शुरुआत राजेश्वर मंदिर से हुई, जहां प्रभु महादेव की पूजा अर्चना की गई। यात्रा में शामिल बॉक्सर विजेंदर सिंह, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव श्री रोहित चौधरी एवं तौकीर आलम, युवक कांग्रेस उत्तर प्रदेश पश्चिमी जोन के अध्यक्ष ओमवीर यादव, उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस पश्चिमी जोन के अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा ,अतुल चतुर्वेदी, रोहित राणा, डॉली शर्मा आदि नेताओं ने दर्शन किए।उसके बाद यात्रा फूल सैयद चौराहा, पुरानी मंडी होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंची जहां अंबेडकर का माल्यार्पण किया गया और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित की गई। फिर यात्रा आगे बढ़ी मंटोला, वाल्मीकि वाटिका पर स्वागत हुआ। सुभाष पार्क में भगवान वाल्मीकि की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया, फिर एमजी रोड पर एनएसयूआई ने स्वागत किया। प्रतापपुरा चौराहा और धनौली में स्वागत हुआ। जहां-जहां स्वागत हुआ वहां यात्रा में शामिल वरिष्ठ नेताओं ने प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा उत्तर प्रदेश की जनता के लिए की गई प्रतिज्ञाओं के बारे में विस्तार से बताया।