सैफई-अपराधियों का संरक्षण गांव में दहशत

191
सैफई-अपराधियों का संरक्षण गांव में दहशत
सैफई-अपराधियों का संरक्षण गांव में दहशत

सैफई-अपराधियों का संरक्षण गांव में दहशत,नगला सुभान के 13 दलितों की ऊपर निरोधात्मक कार्यवाही को लेकर पीढ़ितों ने एससी आयोग के सदस्य से लगाई गुहार। एडीजी व आईजी कानपुर के आदेश के बाद एसपी ग्रामीण को सौंपी गई जाँच। प्रधानपति का साथ न देने वालों पर सैफई थानाध्यक्ष कर रहे है निरोधात्मक कार्यवाही। अगर दलितों की जमानत को कोई आगे आया तो भुगतना होगा गंभीर परिणाम,अभियुक्तों द्वारा दी जा रही धमकी।

सुघर सिंह यादव

इटावा। सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सुभान में प्लाट के विवाद का प्रकरण लगातार गंभीर रूप से लेता जा रहा है इस पूरे प्रकरण को शांत करने के बजाय थानाध्यक्ष सैफई आग में घी डालने का काम कर रहे है। अपराधियों को थानाध्यक्ष का संरक्षण प्राप्त होने की वजह से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित अवनीश जाटव समेत एक दर्जन लोगों ने अनुसूचित जातिआयोग के सदस्य व पूर्व विधायक के० के० राज से मिलकर माननीय आयोग का दरवाजा खटखटाया है। और न्याय की गुहार लगाई है।

आरोप है कि गांव के प्रधान पति व मुकदमे के अभियुक्त सुनील प्रताप सिंह के कहने पर थानाध्यक्ष ने 24 फरवरी को महेंद्र सिंह पुत्र जय श्री राम, अवनीश पुत्र महेंद्र सिंह, राजेन्द्री देवी पत्नी महेंद्र सिंह, आरती देवी पत्नी अवनीश जाटव, सोनू पुत्र महेंद्र सिंह, संगीता पत्नी सोनू, किशनलाल पुत्र हरदयाल, आनंद कुमार गुप्ता भाजपा कार्यकर्ता पुत्र गोपीचंद, बंटी पुत्र किशनलाल, आंगनवाड़ी कार्यकत्री ज्योति पत्नी गौतम, गौतम पुत्र गया प्रसाद, मंजेश सिंह पुत्र राजाराम, राकेश पुत्र बाबूराम समेत 14 लोगों का बिना बजह बिना मतलब में रिपोर्ट भेज कर एसडीएम सैफई के यहां 107 /116 में कार्रवाई करवा दी। अवनीश जाटव ने बताया कि थानाध्यक्ष के द्वारा यह कार्य सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्यों कि मैंने थानाध्यक्ष के खिलाफ आवाज उठाई और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया था। मेरी पत्नी व मेरे मां बाप व मेरे विरुद्ध थानाध्यक्ष सैफई तीन फर्जी मुकदमें दर्ज कर चुका है। थानाध्यक्ष द्वारा मेरे व मेरे बूढ़े मां बाप पत्नी के विरुद्ध दिनाँक 11/02/2023 34/23 धारा 504,506,448,IPC,दिनाँक 12/02/2023 36/23 धारा 504,506,452,IPC,दिनाँक 19/02/2023 43/23धारा 504,506,IPC तीन फर्जी मुकदमे लगा दिए और एनकाउंटर की धमकी दे रहा है। तीन फर्जी मुकदमे लगाने के बाद भी थानाध्यक्ष सैफई का मन नही भरा तो बुजुर्गों समेत महिलाओं पर भी 107/116 की कार्यवाही करवा दी। भूमाफियाओं की दहशत के चलते कोई भी हम दलितों की जमानत करवाने को तैयार नही है। क्योंकि प्रधान पति सुनील प्रताप सिंह व प्रधान राधा कृष्ण यादव जमानत करवाने वालों को धमकी दे रहे हैं कि अगर तुमने किसी भी दलित की जमानत कराई तो तुमको फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे क्योंकि थाने में जो हम चाहते हैं वही होता है।

मामले को आयोग के समक्ष रखेंगे – के०के राज सदस्य अनुसूचित जाति आयोगअनुसूचित जाति आयोग के सदस्य पूर्व विधायक के के राज ने पीड़ितों की समस्या सुनी और आश्वासन दिया कि वे उनके उत्पीड़न को माननीय आयोग के समक्ष रखेंगे और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाएंगे।

भाजपा नेता अजय यादव पीढ़ितों को लेकर पहुंचे अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य की चौखट पर

नगला सुभान प्लाट बाद प्रकरण में पीड़ितों के ऊपर 107 /16 की कार्यवाही से भाजपा नेता अजय यादव बेहद खफा है उन्होंने कहा कि प्रधान पति गांव के महिलाओं पुरुषों को लेकर उन्हें डरा धमका कर एसडीएम व सीओ कार्यालय पर ले गया महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बंद करने राशन कार्ड से नाम कटवाने, पेंशन बंद कराने सहित तमाम धमकियां दी गई और झूठी शिकायत की गई। उसके बाद महिलाओं को सीओ के कार्यालय में ले जाया गया। इस दौरान जो लोग प्रधान के साथ नहीं गए प्रधान ने उनका खिलाफ थानाध्यक्ष सैफई से मिलकर निरोधात्मक कार्यवाही करवा दी। पीड़ितों को लेकर अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य पूर्व विधायक के० के राज जी के पास आया हूँ पूरे मामले को आयोग के संज्ञान में लेने की अपील की है।

READ MORE-अब UP के हर जिले जाएंगी बसें

थानाध्यक्ष सैफई रमेश सिंह ने बना रखी है प्रतिष्ठा

नगला सुभान का प्लाट का विवाद शांत होने के बजाय बढ़ता ही चला जा रहा है और आने वाले समय में यह विवाद बहुत ही गंभीर रूप ले सकता है पीड़ित पक्ष के ऊपर उल्टे तीन मुकदमे दर्ज कर थानाध्यक्ष ने यह साबित कर दिया है कि वह पूरी तरह जातिवाद निभाते हुए अपराधी प्रधान पति सुनील प्रताप सिंह के पूरी तरह साथ हैं। मुकदमा दर्ज होते ही पीड़ित पक्ष भड़क गया और उसके बाद शिकवा शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया पीड़ित पक्ष का कहना है कि हम पिछले 6 साल से मुकदमा दर्ज कराने को घूम रहे हैं सैकड़ों की संख्या में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं रमेश सिंह थानाध्यक्ष को भी कई प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन मेरे किसी भी प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं हुई कोई जांच नही हुई। लेकिन विपक्षी के द्वारा मेरे ऊपर तीन फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए गए थानाध्यक्ष की इसी गलती ने अभियुक्त पक्ष को हवा दे दी और उन्होंने अवनीश जाटव के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।

पीढ़ितों को एसपी ग्रामीण की जांच पर विश्वास नही, एसएसपी से खुद जांच करने के लिए लगाई गुहार

नगला सुभान के अपनीश जाटव ने कहा थानाध्यक्ष द्वारा 14 भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कराई जा रही निरोधात्मक कार्रवाई के मामले की जांच इटावा के निष्पक्ष एसएसपी संजय कुमार ने एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह को सौंपी है उन्होंने आरोप लगाया है कि एसपी ग्रामीण का थानाध्यक्ष सैफई को पूरी तरह से संरक्षण प्राप्त है। सैफई में कुछ दिन पूर्व हुए रिश्वत लेने के मामले में एसपी ग्रामीण ने सिर्फ एक सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करवा दी जब कि थानाध्यक्ष सैफई के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने दी। गोपनीय जानकारी मिल रही है सीओ जसवंतनगर द्वारा सैफई थानाध्यक्ष रमेश सिंह को जांच में दोषी किया गया है लेकिन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की मेहरबानी से थानाध्यक्ष ने जांच बदलवा दी और पाक साफ होने की तैयारी में लगे हैं उन्होंने कहा एसपी ग्रामीण से न्याय की कतई उम्मीद नही है उन्होंने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति के लोगों से एसपी ग्रामीण को सख्त नफरत है मैं कई बार मिलने गया। मुझसे हर बार अभद्रता की और भगा दिया एसएसपी सर से अनुरोध है कि पूरे प्रकरण की जांच खुद करें ताकि मुझे न्याय मिल सके। सैफई-अपराधियों का संरक्षण गांव में दहशत