रामोत्सव में रंगे मां कामाख्या के राम भक्त

94
रामोत्सव में रंगे मां कामाख्या के राम भक्त
रामोत्सव में रंगे मां कामाख्या के राम भक्त

राज साहू

अयोध्या/रूदौली। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सिद्ध पीठ मां कामाख्या धाम प्रांगण में मंदिर के महंत इन्द्रेश कौशिक महाराज के सानिध्य में सवा लाख राम मंत्र विशाल जन समुदाय के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हवन एवं शाम को दीपोत्सव समारोह मनाया गया। जहां एक तरफ संपूर्ण विश्व के कोने कोने से राम भक्त अयोध्या आने को उत्सुक दिख रहें हैं वहीं कुचेरा बाजार से समाजसेवी बंटी श्रीवास्तव ने कई वाहनों से सैकड़ों राम भक्तों के साथ रामोत्सव मनाने मां कामाख्या धाम पहुंचे। जैसे अयोध्या में नया सूर्योदय हुआ उसी के साथ मां कामाख्या मंदिर पर इन्द्रेश कौशिक महाराज के साथ सैकड़ों युवाओं ने कोठारी बंधु एवं श्री राम जन्मभूमि मुक्ति के योद्धाओं को याद करके पहली मुक्तावलि अर्पित किया। महाराज कौशिक हिंदू युवा पुरोधा से जाने जाते हैं धाम में महाराज ने भक्तों के साथ सफाई करते हुए राम मंत्र का शुभारंभ किया महाराज कौशिक ने बताया कि अब राम भक्तों की एक महाक्रांति शुरू हो चुकी है जो एक बड़े परिवर्तन पर ही रूकेगी। रामोत्सव में रंगे मां कामाख्या के राम भक्त

भक्तों के साथ हवन किया एवं बताया कि आज एक एक स्वाहा पर अभिमानियों के अभिमान पापियों के पाप स्वाहा हो रहे हैं। महाराज कौशिक ने बताया कि प्रभु श्री राम शंकर जी के भक्त थे “लिंग थापि विधिवत कर पूजा” इसीलिए अब हम संत अपने ज्ञानवापी के तरफ चलेंगे और महा अभिषेक करेंगे बात ही बात में महाराज ने बताया कि अब भारत पुराना भारत नहीं है विश्वगुरु बन चुका है इसीलिए भारत में रहना है तो राघव राघव कहना है। 26 गांव से राम भक्त उपस्थित हुए थे मां कामाख्या धाम। महाराज ने बताया कि अब सनातन का नया सूर्योदय हुआ है उपस्थित रहे सूर्यभान सिंह, आशीष पाण्डेय, अमित मिश्र मोनू शुक्ला, अभिषेक पाण्डेय, शोनू पाठक नयनागर मिश्र अमन मिश्र मनोज स्टूडियो अनुराग यादव पिंटू कुमार सतीश कुमार के साथ सैंकड़ों राम भक्त मौजूद रहे। रामोत्सव में रंगे मां कामाख्या के राम भक्त