बैलगाड़ी से रामाशीष यादव ने जिला पंचायत सदस्य का भरा पर्चा

101
सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। महराजगंज जनपद में दूसरे चरण का 19 मई को पंचायत चुनाव का मतदान होना है जिसको लेकर आज से नामांकन शुरू हुआ है । सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन हो रहा है जिसके लिए प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अपने अपने साधनों से पहुंच रहे हैं। कुछ प्रत्याशी अपनी महँगी एसयूवी गाड़ियों में तो कुछ पैदल ही नामांकन स्थल तक आ रहे है। ऐसे में अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुँचा जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।


बैलगाड़ी पर सवार होकर कलक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन का झंडा लेकर जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन करने पहुंचे युवा प्रत्याशी का यह देसी अंदाज लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। बैलगाड़ी पर सवार प्रत्याशी का कहना था कि वह किसान है और जमीन से जुड़ा होने के नाते इस महंगाई के दौर में बैलगाड़ी से ही नामांकन करने पहुंचा है।

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ने बताया कि आज डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में आम ग्रामीणों की समस्याओं को उठाने के लिए वह चुनावी मैदान में उतरा है। वही भाजपा ,सपा और बसपा समर्पित जिला पंचायत सदस्यों ने भी नामांकन किया और सभी ने विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ने की बात कही ।