रमेश कुमार सिंह ने बांटे 400- पैकेट भोजन

87


लखनऊ – निर्बल विकास जन कल्याण सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा संस्थान के महासचिव रमेश कुमार सिंह ने आज चारबाग , मवैया, कैसरबाग बस अड्डा,मेरी माता मन्दिर के निकट, शनिवार मन्दिर, परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु के आसपास आदि पर 400- पैकेट भोजन पूड़ी, सब्जी ,आचार, जरूरतमंदों को जो फुटपाथ पे सोते हैं व झोपड पट्टी बनाकर मलिन बस्तियों में रहते हैं ।


संस्थान के महासचिव रमेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारे मित्रों एवं सहयोगियों के सहयोग से संगठन के सदस्यों द्वारा लगातार मलिन बस्तियों , रिक्शा चालक, गरीब मजदूर को कच्चा भोजन सामग्री जिसमें आटा, तेल, चावल, दाल ,शक्कर, साबुन , राशन जरूरतमंद परिवारों को वितरण किया गया। साथ ही बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए संस्थान की महिलाओ द्वारा घर में तैयार कर अब तक 1000 से ऊपर मास्क बिना मास्क पहने धूम रहें लोगों एवं मलिन बस्तियों में मास्क एवं सेनिटाइजर की शीशी वितरण कोविड प्रोटोकल का पालन करने की अपील की । तथा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आपने स्वास्थ्य का ख्याल रखा ।


संस्थान के महासचिव रमेश कुमार सिंह रवि एवं टीम के सदस्यों नंद किशोर यादव,कपिल सिंह, पुष्कर कश्यप उर्फ अंकित, कामता प्रसाद पाल, प्रांशु सिंह, मो अकरम, गीता सिंह, अमिता शर्मा, गीता लोधी, कुमारी रुबी, सीमा सिंह, सुहागवती,अंजली गुप्ता, नूर बानो, कुसुम गौतम, आदि लोगों शामिल रहे।