रावण रथी,विरथ रघुवीरा

281
रावण रथी,विरथ रघुवीरा
रावण रथी,विरथ रघुवीरा

समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती वंदना मिश्रा ने आज नामांकन पत्र का दूसरा सेट दाखिल किया नगर निगम द्वारा संचालित शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं सुधारना पहली प्राथमिकता,अनियोजित विकास,जलभराव, स्वच्छ पेयजल,सहित जलभराव आदि के लिए सिटी प्लानर एक्सपर्ट्स की राय से होगा ब्लू प्रिंट तैयार- वंदना मिश्रा

पत्रकारों को मानस की चौपाई ” रावण रथी, विरथ रघुवीरा” कह के जवाब दिया। समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं सहित फ्रंटल संगठन के नेताओं संग बैठ कर चुनावी रणनीति की तैयार, आईटी सेल का किया शुभारंभ।

लखनऊ। लखनऊ नगर निगम के लिए समाजवादी पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती वंदना मिश्रा ने आज सबसे पहले नगर निगम जाकर अपने नामांकन का दूसरा सेट दाखिल किया। दूसरे सेट के प्रस्तावक समाजवादी पार्टी के नेता सौरभ यादव, अनुराग मिश्रा रहे। साथ मे सपा नेता अमित सिंह भदौरिया भी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने बाद नगर निगम से बाहर निकलते ही पत्रकारों के जवाब में रामचरित्र मानस की चौपाई का हवाला देते हुए कहा कि “रावण रथी, विरथ रघुवीरा, देखते जाइये चुनाव बहुत रोचक और समाजवादी पार्टी के पक्ष में हो गया है। लावलश्कर गाड़ी घोड़े से चुनाव नही जीता जाता है।

श्रीमती वंदना मिश्रा ने पत्रकारों को अपनी चुनावी प्राथमिकताओं के बारे बताते हुए कहा कि आईआईटी सहित सिटी प्लानिंग में लगी उच्च संस्थाओं के सहयोग से वो नगर निगम का व्यापक सर्वे करवा कर जल निकासी, जलभराव, स्वच्छ पेयजल अनियोजित विकास स्ट्रीट लाइटिंग व पटरी फेरी वालो के लिए स्थान आदि के लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार करवा कर उसको लागू करना उनकी प्रमुख प्राथमिकता होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालय और स्वास्थ्य सेवाओं को त्वरित गति से सुधारना और उनको वार्ड वार ले जा कर लोगो को दोनों सेवाएं देना उनकी प्राथमिकता होगी।

दोपहर बाद श्रीमती वंदना मिश्रा ने सपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित फ्रंटल संगठन के नेताओं से बैठकर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की और वार्ड वार बूथ वार जिम्मेदारी का प्लान चाक आउट किया। वंदना मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के महापौर चुनाव के लिए आईटी सेल के लोगो से भी मुलाकात कर सेल का औपचारिक उद्घाटन भी किया। महापौर प्रत्याशी श्रीमती वंदना मिश्रा के साथ आज उनके पति प्रोफेसर डॉ रमेश दीक्षित, सपा नेता विजय यादव, अतहर हुसैन, इमरान मोहम्मद राशिद अभिषेक दीक्षित आदि मौजूद थे। रावण रथी,विरथ रघुवीरा