आरक्षण में सेंध लगाना चाहता है इंडी गठबंधन-योगी

28
आरक्षण में सेंध लगाना चाहता है इंडी गठबंधन-योगी
आरक्षण में सेंध लगाना चाहता है इंडी गठबंधन-योगी

कोरोना काल में गायब हो गये थे कांग्रेस और सपा के लोग। बोले योगी, जब संकट आया था तो यूपी का एक लड़का इटली तो दूसरा इंग्लैंड चला गया था। योगी ने कहा, कांग्रेस-सपा शासन में गरीब मुसहर भूख से मरता था, इनके लिए हमने लड़ी है सड़क पर लड़ाई। कभी कल्पना हुआ करता था, अब हकीकत बनने जा रहा कुशीनगर मेडिकल कॉलेज। अब कुशीनगर का कोई भी व्यक्ति कश्मीर में खरीद सकता है प्रॉपर्टी। आरक्षण में सेंध लगाना चाहता है इंडी गठबंधन, इनसे होशियार रहना होगा। गोकशी को बढ़ावा देना चाहता है इंडी गठबंधन, इस पाप के भागीदान न बने जनता। आरक्षण में सेंध लगाना चाहता है इंडी गठबंधन-योगी

कुशीनगर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब कोरोना कालखंड में देश परेशान था तब कांग्रेस और सपा के लोग जनता की मदद करने की जगह गायब हो गये थे। यूपी के दो लड़कों में से एक इंग्लैंड तो दूसरा इटली भाग गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा के शासन में गरीब मुसहर भूखों मरता था, तब हम सब सड़क पर उतर कर उनके हक की लड़ाई लड़ते थे। आज पीएम के नेतृत्व में हमने मुसहर जाति के परिवार को एक-एक आवास, जमीन का पट्टा और राशन कार्ड प्रदान किया है। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को साखोपार में कुशीनगर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

सपा और कांग्रेस के समय में सत्ता के दलाल खा जाते थे गरीब का राशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। हमारे लिए देश पहले है। कोरोना कालखंड में हमारे प्रधानमंत्री ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सेवा ही संगठन का नारा दिया था। फ्री में टेस्ट, फ्री में उपचार और फ्री में वैक्सीन के साथ ही 80 करोड़ जनता को फ्री में राशन दिया देने का कार्य मोदी जी के कार्यकाल में किया गया। वहीं दूसरी तरफ यही राशन सपा और कांग्रेस के समय में सत्ता के दलाल खा जाते थे।

आतंकवाद और नक्सलवाद नेस्तनाबूद हुआ है

योगी ने कहा कि बीते 10 साल में देश का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है, हमारी सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, आतंकवाद और नक्सलवाद नेस्तनाबूद हुआ है। अब तो जोर से पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है। उसे पता है कि भारत को छेड़ना नहीं है, क्योंकि किसी ने छेड़ा तो भारत छोड़ेगा नहीं। मगर इंडी गठबंधन वाले कह रहे हैं कि पाकिस्तान को छेड़ो मत, ऐसे लोगों को भारत पर बोझ बनने की जगह पाकिस्तान जाकर भीख मांगना चाहिए।

पहले यहां कार भी ट्रॉली की रफ्तार से चलती थी

योगी ने बताया कि जब हमने इंनसेफलाइटिस के खिलाफ अंतिम प्रहार किया था, तब जेपी नड्डा स्वास्थ्य देश के स्वास्थ्य मंत्री थे और उन्होंने कहा था कि जितना धन चाहिए उतना लीजिए। कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज कभी एक कल्पना थी। आज ये मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होने जा रहा है। यहां एयरपोर्ट भी बन गया है। यहां महात्मा बुद्ध के नाम पर कृषि विश्वविद्यालय का निर्माण होने जा रहा है। पहले जब यहां आता था तो पता ही नहीं चलता था कि सड़क है या गड्ढा। पहले यहां कार भी ट्रॉली की रफ्तार से चलती थी, आज बुलेट ट्रेन की तरह गाड़ियां चलती हैं।

बाढ़ से बचाव की पुख्ता व्यवस्था हुई है

देश में विकास के बड़े बड़े कार्य हो रहे हैं। हाईवे, एक्सप्रेसवे, रेलवे, उच्च शिक्षण संस्थान बन रहे हैं। इस क्षेत्र में बाढ़ से बचाव की पुख्ता व्यवस्था हुई है। मोदी जी ने यहां अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र का निर्माण कराया है। कोरोना कालखंड न आया होता तो कुशीनगर थाईलैंड और सिंगापुर की तरह चमकता दिखता। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में एक ही नारा है, फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार। सपा और कांग्रेस के लोग पूछते हैं कि 400 पार कैसे तो जनता की ओर से आवाज आती है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।

चुनाव रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच आ गया है

500 साल का इंतजार मोदी जी ने खत्म करा दिया है और अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो चुका है। मगर कांग्रेस और सपा के लोग कहते हैं कि राम का मंदिर बेकार बना है, राम हुए ही नहीं। इसीलिए कहता हूं कि ये चुनाव रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच आ गया है। रामभक्त ही देशभक्त हैं। कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हो चुका है। कश्मीर भारत का हिस्सा है, कुशीनगर का व्यक्ति भी अब कश्मीर में जमीन खरीद सकता है।

कांग्रेस का मेनिफेस्टो बहुत खतरनाक है

योगी ने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो बहुत खतरनाक है। ये झूठ बोल रहे हैं, अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने 118 मुस्लिम जातियों को ओबीसी आरक्षण दे दिया था, जिसे कलकत्ता हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। ये इंडी गठबंधन वाले लोग एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण में सेंध लगाना चाहते हैं, इसलिए इनसे सावधान रहना है। ये कहते हैं कि आएंगे तो पर्सनल लॉ यानी तालिबानी शासन लागू करेंगे। तब बेटी स्कूल नहीं जा पाएगी, महिलाओं को बुर्के में रखेंगे। तीन तलाक को फिर से लागू करेंगे।

कांग्रेस गोकशी को बढ़ावा देने की बात कर रही

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग देश के विभाजन की नींव पैदा करने वाले लोग हैं। कहते हैं कि सत्ता में आएंगे तो अल्पसंख्यकों को उनकी रुचि के हिसाब से खानपान की स्वतंत्रता देंगे। क्या अल्पसंख्यकों और बहुसंख्यकों के खाने में कोई अंतर है, लेकिन एक जगह पर दोनों की राह अलग अलग है। जब कोई मुस्लिम गोमांस खाना चाहता है तो हिन्दू विरोध करता है। कांग्रेस गोकशी को बढ़ावा देने की बात कर रही है। क्या आप इस पाप में भागीदार बनेंगे। योगी ने कहा कि मोदी जी को ताकत कमल के फूल पर बटन दबाने से मिलती है। उनकी ताकत का श्रेय आपको जाता है। जिसने भी कमल पर वोट दिया है वो बोलने का अधिकारी है कि राम मंदिर हमने बनाया है। एक तरफ मोदी जी पुण्य दिला रहे हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस को मिलने वाला वोट गोकशी का पाप चढ़ाएगा।इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। आरक्षण में सेंध लगाना चाहता है इंडी गठबंधन-योगी