फरेन्दा कस्बे में किया दंगा नियंत्रण रिहर्सल

196

पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में फरेन्दा कस्बे में किया दंगा नियंत्रण रिहर्सल।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – महराजगंज जिले के फरेंदा कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण रिहर्सल किया गया। इस अभियान में पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र की मौजूदगी में गिरजेश उपाध्याय थाना प्रभारी फरेंदा सहित थाना बृजमनगंज , कोल्हुई व पुरंदरपुर की पुलिस भी मौजूद रही। दंगा नियंत्रण रिहर्सल शुरू करने से पूर्व कोतवाली फरेंदा परिसर में जैकेट, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर सहित लाठी व डंडों से लैस पुलिसकर्मियों को पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा के नेतृत्व में सभी थानों की गाड़ियों सहित फायर ब्रिगेड गाड़ी के साथ शहर के दर्जनों चौराहों से होते हुए पुलिस बल वापस फरेंदा थाना पर पहुंची। इस दौरान शहर के अनेकों ड्यूटी स्थल पॉइंट पर लाठी-डंडे व हथियारों से लैस पुलिस देखी गई।

अचानक पुलिस बल के साथ फर्राटा भर रही गाड़ियों को देख लोग सकते में नजर आए। इस दौरान पुलिस टीम ने आपातकालीन स्थिति से निपटने का जमकर अभ्यास किया। इस संबंध में सीओ फरेंदा ने बताया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर यह रिहर्सल किया गया है। उन्होंने कहा इस शहर को सेक्टरों में बांटकर ड्यूटी स्थल का पॉइंट चिन्हित किया गया है आपातकाल में स्थिति से निपटने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी स्थलों से अवगत कराया गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर हर समस्या से निपटने के लिए हमारी पुलिस तैयार रहे।