कोरोना विनाश के लिए ,108 शिवलिंगों का किया रुद्राभिषेक

91

108 शिवलिंगों का किया रुद्राभिषेक,कोरोना विनाश के उद्देश्यों को लेकर गौशाला परिवार ने किया आयोजन।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद स्थिति श्री गोपेश्वर गोशाला परिवार सामाजिक और सांस्कतिक आयोजनों के माध्यम से वैदिक संस्कृति का प्रचार हो इस कड़ी में भारतीय संस्कृति के प्रत्येक उत्सव,पर्व को समाज के प्रत्येक वर्ग को सम्मिलित कर बड़े ही धूमधाम से मनाते है वही दिनोदिन बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को कम करने के उद्देश्यों को लेकर धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भगवान गोपेश्वर नाथ के प्रांगण में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 14 वे महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में 108 परिवार एक साथ बैठकर भगवान शिव के 5051 पार्थिव शिवलिंगो का रुद्राभिषेक किया गया कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी परिवारों का 5 दिन पहले से सवा लाख महामृत्युंजय जप के माध्यम से उनका संकल्प किया गया और फिर सपरिवार भगवान का रुद्राभिषेक व्यास योगेश महाराज द्वारा सम्पन करवाया गया।

कार्यक्रम में कोविड के प्रकोप को देखते हुए बहुत सीमित संख्या में भक्त सम्मिलित हुए। महारुद्राभिषेक में विशेष रूप से अलीगंज निवासी अजय मिश्र,रितू मिश्रा,अभिषेक पांडेय,रूपेश मिश्र,सुमित पाठक,सोनू सिंह सपत्नीक पूजन में सम्मिलित हुए।उपमहापौर रजनीश गुप्ता अनुज प्रांत कारवा लखनऊ सहित अनेक भक्त राजधानी से पहुँचे गोशाला परिवार के प्रमुख उमाकांत गुप्ता ने बताया कि शुरू से ही संगठन के प्रमुखों ने भाग लिया गोशाला परिवार समाज स्वस्थ रहे सभी में प्रेम और सामंजस्य और शांति हो और राष्ट्र नित प्रगति की ओर बढ़े शक्तिशाली बने इस भावनाओं को ध्यान में रखकर भगवान शिव का अभिषेक करता है कि भगवान शिव जोकि काल की गति को भी रोक देते हैं और शक्ति का वरदान देकर सभी को शक्तिशाली बना दे ईश्वर से पूरे समाज के लिए गोशाला परिवार यह प्रार्थना करता है साथ ही महाकाल की सुंदर झांकी बनाई गई और कार्यक्रम के पश्चात दिव्य गो आरती,पूजन और हनुमत भंडारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदयेश कुमार,सेवा भारती महानगर प्रमुख सुधीर,पर्यावरण प्रमुख गाजियाबाद तुषार,विनायक ग्रामोद्योग से शैलेन्द्र श्रीवास्तव,अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुकेश मर्चेन्ट,पंकज गुप्ता,विश्वनाथ गुप्ता,महिला मंडल से शिवानी गुप्ता,सुनील गुप्ता,मुनीन्द्र भरत,भूपेंद्र,अभिषेक गुप्ता,आनंद साहू,व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान कोविड नियमो के अंतर्गत मास्क,सेनेटाइजर और उचित दूरी का पालन किया गया।