दूसरे दिन नामांकन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन

86

लखनऊ। मलिहाबाद,लखनऊ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के दूसरे व आखिरी दिन अधिकांश काउन्टरों पर सन्नाटा पसरा रहा क्योंकि अधिकांश प्रत्याशियों ने बुधवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया था नामांकन केन्द्र का एसीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने दौरा किया।
वृहस्पतिवार को नामांकन का दूसरा व आखिरी दिन था पहले दिन की अपेक्षा काफी सन्नाटा पसरा रहा ज्यादातर काउंटर खाली पड़े रहे,बीडीओ संस्कृता मिश्रा की अगुवाई व सूर्यकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए वृहस्पतिवार को 67 ग्राम पंचायतों में खबर लिखे जाने तक ग्राम प्रधान के 537 सदस्य के 800 व बीडीसी के 526 पर्चे दाखिल हुए।


सुबह आठ बजे से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही उम्मीदवारों के लिए बनाई गई कोविड हेल्प डेस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग,सैनीटाईजेशन के बाद नामंकन पटल पर पहुँचे प्रत्याशियों को कड़ी धूप से बचने के लिए टेंट,पीने के लिए पानी और दिव्यांग लोगो के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी बीडीओ संस्कृता मिश्रा ने कहा कि ज्यादातर प्रत्याशियों ने कलबी अपना पर्चा दाखिल कर दिया था जिसकी वजह से आज कम लोग ही नामांकन करने आए उपजिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व विपिन कुमार मिश्र द्वारा ब्लॉक का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।


एसीएम सूर्यकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में शांति व्यवस्था सुचारू रूप से की गई है सीओ नैमुल हसन और संस्कृता मिश्रा के साथ मुआयना किया गया।एडीओ पंचायत डीपी सिंह ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण अनुपालन कराने तथा परिसर को साफ सुथरा रखने हेतु जगह जगह सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा व्यवस्थाओं पर पूर्ण निगरानी रखी जा रही है ।