कोरोना संकट से उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू

96

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3999 नए मरीज सामने आए, 13 कोरोना रोगियों की मौत। लखनऊ में 1133 रोगी मिले।

Total samples tested till date 35575232,Total samples tested over last 24 hours 161270,Total Positive till date 6,34,033,Total Negative till date 34941199.

कोरोना संकट- यूपी में धारा 144 लागू, सार्वजनिक कार्यक्रमों में सौ से अधिक लोगों पर रोक, खुले स्थान पर 200 लोगों की अनुमति।

राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने सोमवार को कोरोना निगरानी और समन्वय समिति की बैठक बुलाकर संक्रमण को रोकने की योजना पर चर्चा की। इस दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में एक सेनेटाइजेशन मशीन उपलब्ध कराई जाए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 05 अप्रैल, को डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय, लखनऊ में कोविड-ं19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाते हुए।

पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में अधिसूचना जारी कर दी गई है और अब पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर प्रदेश के भी जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। अब प्रचार के दौरान पांच से ज्यादा लोग एक साथ एक जगह पर नहीं जुट सकेंगे।अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी जिलाधिकारियों, एसपी व एसएसपी को सख्ती से कोरोना प्रोटोकाल पालन करवाने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करवाएं और अत्यंत सावधानी से पंचायत चुनाव संपन्न करवाएं।पंचायत चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए होने वाली सार्वजनिक जनसभा में पांच से अधिक लोगों की भीड़ न इकट्ठा होने पाए। आदेश में सार्वजनिक भोज की अनुमति देने से इनकार किया गया है। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन न करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

 देश में अबतक आठ करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, इसके बावजूद संक्रमण मामलों की रफ्तार रुक नहीं रही है।अब दुनिया में सबसे ज्यादा केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 96,982 नए कोरोना केस आए और 446 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 50,143 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले दिन एक लाख तीन हजार नए कोरोना केस आए थे।

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी।इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी। देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 25 करोड़ 2 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।

आज देश में कोरोना की स्थिति-

  1. कुल कोरोना केस– एक करोड़ 26 लाख 86 हजार 67
  2. कुल डिस्चार्ज– एक करोड़ 17 लाख 32 हजार 279
  3. कुल एक्टिव केस– सात लाख 88 हजार 223
  4. कुल मौत– एक लाख 65 हजार 547
  5. कुल टीकाकरण– 8 करोड़ 31 लाख 10 हजार 926 डोज दी गई