अयोध्या में लागू धारा-144 लागू

93

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव व स्थापना दिनांक 30 अगस्त 2021 व विसर्जन दिनांक 5 सितम्बर 2021 तथा श्रीगणेश प्रतिमाओं की स्थापना दिनांक 10 सितम्बर 2021 व विसर्जन का कार्यक्रम दिनांक 19 सितम्बर 2021 तक मनाया जाना संभावित है। सामान्यतः पर्व के अवसरों पर छोटी-छोटी बातों को लेकर एका-एक तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाती है और अवांछनीय तत्व स्थिति का लाभ उठाकर साम्प्रदायिक स्थानों पर चैकसी एवं जिले में सौहार्द का वातावरण कायम रहे इसके लिए समुचित प्रबन्ध पूर्व से ही सुनिश्चित कर लिये जाय, ताकि त्यौहार पर अमन-चैन कायम रहे। असामाजिक तत्वों को पूर्व से चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर कड़ी दृष्टि रखते हुये समय से प्रभावी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। नगर मजिस्टेट तथा रेजीडेंट मजिस्टेट अयोध्या अपने-अपने आवंटित क्षेत्र एवं समस्त उप जिला मजिस्टेªट अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में सम्बंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों व अपर जिला मजिस्टेट (नगर) सम्पूर्ण अयोध्या नगर क्षेत्र में तथा अपर जिला मजिस्टेट (प्रशासन) सम्पूर्ण जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में अपने काउन्टर पार्ट अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य डियुटी में लगे मजिस्टेट/पुलिस बल से समन्वय बनाकर आवश्यक शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन एवं मेरे द्वारा समय-समय पर कोविड-19 के दृष्टिगत मेडिकल प्रोटोकाल, हैण्ड सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग आदि से सम्बंधित जारी अद्यतन दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उत्तरदायी होंगे एवं यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई नयी परम्परा प्रारम्भ न हों।

समस्त उप जिला मजिस्टेªट, अयोध्या आवश्यकतानुसार अधीनस्थ की डियुटी लगातार अवगत भी करायेंगे। समस्त क्षेत्रीय मजिस्टेªट, जनपद अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय करते हुये सम्बंधित पूजा समितियों के पदाधिकारियों, मुख्य धार्मिक स्थलों के पुजारियों व प्रबन्धकों से सम्पर्क व संवाद करके भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन एवं मेरे द्वारा समय-समय पर कोविड-19 के दृष्टिगत जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायें एवं सम्बंधितों व सम्भ्रांत नागरिकों के साथ शांति समितियों की बैठक 7 दिवस के भीतर सम्बंधित पुलिस थाना/चैकी में कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि कहीं विवाद की स्थिति संज्ञान में आती हो तो उसको पूर्व से ही सुलझा लेंगे। पर्वो से सम्बंधित किसी भी प्रकार का आयोजन/कार्यक्रम आदि सार्वजनिक स्थलों पर शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार ही आयोजित किये जायेंगे। जनपद में लागू धारा-144 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में दिनांक 24 अगस्त 2021 को सायं 4 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तथा गणेश चर्तुथी के अवसर पर मूर्ति स्थापना आदि के विषय में बैठक आयोजित की गयी है। इसमें सम्बंधित व्यक्तियों को समय से भाग लेने के निर्देश दिये गये है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर ने दी है।


उन्होंने आगे बताया कि नगर निगम अयोध्या एवं अन्य स्थानीय निकाय एवं पंचायत विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, चूना छिड़काव, प्रकाश, शुद्व पेयजल आदि विभागीय कार्यो की आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने के साथ साथ कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत सम्बंधित से समन्वय करते हुये आवश्यक सेनेटाइजेशन आदि करायेंगे। समस्त अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, जनपद अयोध्या विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खम्भों को समय से ठीक कराने, मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था के साथ-साथ निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारी द्वारा उक्त पर्वो के दृष्टिगत अपने अपने विभाग से सम्बंधित आवश्यक कार्यो/दायित्वों का निर्वहन सम्बंधित क्षेत्रीय मजिस्टेªट से समन्वय स्थापित कर ससमय कराया जायेगा। उक्त पर्वो के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारियों से संवाद हेतु जिला स्तर पर कलेक्टेªट स्थित कार्यालय नगर मजिस्टेªट अयोध्या में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाता है जिसका दूरभाष नम्बर 05278-223753 है। इस कन्ट्रोल रूम में शिफ्टवार कार्मिकों की डियुटी बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी अयोध्या द्वारा ससमय लगायी जायेगी और डियुटीरत कार्मिकों द्वारा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण सम्बंधित विभागों द्वारा ससमय कराया जायेगा।