SGPGI की गवर्निंग बाॅडी की बैठक में एडवान्स्ड डायबिटीज सेण्टर स्थापित करने का निर्णय

95

एसजीपीजीआई की गवर्निंग बाॅडी की 92वीं बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित।एसजीपीजीआई में की जायेगी एडवान्स्ड डायबिटीज सेण्टर की स्थापना एडवान्स्ड डायबिटीज सेण्टर में होगा। डायबिटीज से पीड़ित मरीजों का उच्च स्तरीय इलाज अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा। एडवान्स्ड डायबिटीज सेण्टर वर्ल्ड की बेस्ड प्रैक्टिसेज का समावेश हो ।इस सेण्टर मेंएडवान्स्ड डायबिटीज सेण्टर की स्थापना हेतु विस्तृत डीपीआर शीघ्र प्रस्तुत किया जाये। 


लखनऊ, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आहूत एसजीपीजीआई की गवर्निंग बाॅडी की 92वीं बैठक में एडवान्स्ड डायबिटीज सेण्टर स्थापित करने का निर्णय लिया गया। यह सेण्टर डिपार्टमेन्ट आफ इण्डोक्रिनोलाॅजी के अंतर्गत स्थापित किया जायेगा। इस सेण्टर में डायबिटीज से पीड़ित मरीजों का उच्चस्तरीय इलाज किया जायेगा। यह सेण्टर अत्याधुनिक सुविधाओं एवं प्रशिक्षिण मैनपावर से लैस होगा। इसके अलावा इस सेण्टर में पैरामेडिकल स्टाफ आदि को ट्रेनिंग भी दी जायेगी।

मुख्य सचिव ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश एवं विदेश में स्थापित उत्कृष्ट केन्द्रों को भी स्टडी कर लिया जाये तथा बेहतर प्रेक्टिसेज को एडाॅप्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित इस सेण्टर में उच्च स्तरीय इलाज की सभी सुविधायें हों तथा सेण्टर सभी आधुनिक इक्विपमेण्ट्स से लैस हो। इस सेण्टर में तैनात चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ वेल ट्रेण्ड हों। उन्होंने उक्त सेण्टर की स्थापना हेतु विस्तृत डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डीपीआर में भवन, डाॅक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाॅफ, इक्विपमेंट्स, बेड्स आदि जरूरी चीजों का समावेश हो।

संस्थान में बेड्स की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत स्टाॅफ की तैनाती के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने कहा कि मैनपावर आउटसोर्सिंग करने के स्थान पर सर्विसेज को आउटसोर्स किया जाये तथा जेम पोर्टल के माध्यम से सर्विसेज प्राप्त की जायें। नाॅन फैकल्टी आफिसर्स एवं कर्मचारियों के कैडर रिस्ट्रक्चर के सम्बन्ध में उन्होंने एम्स के नाॅम्र्स व वित्त विभाग की गाइडलाइन्स के अनुसार प्रस्ताव तैयार करने को कहा। फैकल्टी मेम्बर्स के प्रमोशन एवं चीफ लाइब्रेरियन के पद पर चयन के सम्बन्ध में एम्स के मानक को एडाॅप्ट करने का निर्णय लिया गया।

इससे पूर्व, निदेशक एसजीपीजीआई ने एजेण्डा के बिन्दुवार आख्या प्रस्तुत की, जिस पर उपस्थित सदस्यों द्वारा गहन चर्चा की गई।बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार, निदेशक एसजीपीजीआई डाॅ0 आर0के0धीमान सहित गवर्निंग बाॅडी के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।