सिंधु यूथ महिला इकाई ने धूमधाम से मनाई 10वीं वर्षगांठ

112

सिंधु यूथ महिला इकाई ने धूमधाम से मनाई 10वीं वर्षगांठ। बच्चो के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुई कई प्रतियोगिताएं।

राकेश यादव

लखनऊ। सिंध क्लब महिला इकाई का 10वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम दिवाली एवं बाल दिवस महोत्सव के साथ सिंधी स्कूल रामनगर आलमबाग में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों बड़ों एवं बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी एवं शिव शांति संत बाबा असोदाराम आश्रम की तृप्ति लालवानी रही। दिवाली एवं बाल महोत्सव कार्यक्रम हुआ। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे सिंधी गायन, भजन, हिंदी श्लोक मंत्र उच्चारण, हिंदी कविता एवं नृत्य आदि में 100 से अधिक बच्चों ने प्रति भाग लिया। मेले में सिंधु क्लब महिला इकाई द्वारा संचालित राष्ट्र निर्माण शिक्षा निकेतन के बच्चों ने गणेश वंदना के साथ कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया उसके उपरांत सिंधी समाज के कुछ गायको ने अपनी आवाज से मधुर प्रस्तुतियां देकर मेले की शाम में चार चांद लगा दिए। मेले में अनेक प्रकार के व्यंजनों , सिंधी वेशभूषा, साजो सामान के कई स्टाल लगे जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर खरीदारी भी की।


कार्यक्रम में तरुण संगवानी,, अशोक मोतियानी सतेंद्र भावनानी मुरलीधर आहूजा, अशोक चंदवानी ,दर्पण लखवानी, डॉ अनिल चंदानी, को स्मृति चिन्ह देकर विशेष सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सिंध युथ क्लब महिला इकाई की अध्यक्षा स्वाती पंजवानी ने सबका धन्यवाद किया एवं संरक्षिका कोमल चंदानी, ज्योति संगवानी, रेनू सेहता, प्रिया रंगलानी एवं कार्यकारिणी सदस्य सुनीता तालरेजा, भारती केसवानी, काजल अठवाणी, गुंजन तलवार ,कविता बदानी ,जया हिरवानी ,सिमरन हिरवानी ,वीनू हिरवानी ,मोहित चांदनी ,नेहा आडवाणी ,कंचन मंगलानी ,बिना लखमाणि ने सिंधी पल्लव एवं सिंधी छेज के साथ महोत्सव का समापन किया।