सपा ने चलाया झण्डा लगाओं अभियान

183

सपाईयों ने चलाया झण्डा लगाओं अभियान,प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तन का बना चुकी मन।


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के “झंडा लगाओ अभियान” के तहत आज विधानसभा सरोजनी नगर में सेक्टर रहीम नगर पड़ियाना,सेक्टर भटगांव के विभिन्न गांवों में झंडा लगाने के कार्यक्रम में।गोड़वा ग्राम में बूथ अध्यक्ष अवी पटेल आनंद पटेल हुलास खेड़ा बूथ अध्यक्ष विशाल वर्माभट गंवा पांडेय बूथ अध्यक्ष विशाल वर्मा ग्राम त्रिलोचन खेड़ा नेक राम रावत बी डी सीग्राम सबसुख खेड़ा सेक्टर प्रभारी शैलेश यादव, शेर बहादुर, अशोक यादवग्राम ककहुआ विशाल पटेल, गौरव पटेल ग्राम पिपहरी बूथ अध्यक्ष मोहित यादव चंद्रभान यादवग्राम बहजना मऊ कैप्टन यादव (जिला पंचायत सदस्य),केशव रावत (बूथ अध्यक्ष)ग्राम रहीम नगर पड़ियाना बूथ अध्यक्ष कपिल शुक्ला (बूथ अध्यक्ष)भटगांव सेक्टर मेंरसूलपुर ग्राम में सेक्टर प्रभारी दीपक यादव, साहबदीन रावतभटगांव में मोहम्मद अनस ब्लाक अध्यक्ष, राजेंद्र गौड़, मुनेश्वर यादव, कुलदीप चौधरी (बूथ अध्यक्ष) ग्राम बचान खेड़ा हुकुम चंद्र यादव, उमेश यादव, चंद्र भान यादव, बृजेश यादव, मंशा राम, शशिलेंद्र यादव सक्रिय कार्यकर्ता, गढ़ी चुनौटी ग्रामसभा मेंग्राम चुनौटी रज्जू प्रधान, मोहित सिंह ग्राम गढ़ी महेंद्र प्रताप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा नेता अनिल यादव ने अपने सहयोगियों के साथ लखनऊ बाबू बनारसी दास वार्ड चंद्रगुप्त मौर्य वार्ड सेवाग्राम महावीर पुरी नहर किनारा किनारा आदि क्षेत्रों में झण्डा लगाओं अभियान चलाकर समाजवादी पार्टी का झंडा लगाया और नारे बाजी की। सहयोगियों के साथ सपा नेता ने लोगों को समाजवादी सरकार की नीतियों और बिचारों को बताया।सपा नेता ने कहा कि पिछले पांच सालों में भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों का समय बेकार करने का कार्य किया है आज देश व प्रदेश की जनता जनविराधी नीतियों के चलते त्राहि-त्राहि कर रही है और भाजपा सरकार का तख्ता पलट तय हो चुका है प्रदेश में समाजवादी नेता और विकास पुरुष अखिलेश यादव को मिलते प्रदेश विशाल जन समर्थन से भाजपाईयों की बुद्धि काम करना बन्द कर दिया है अब इन्हे समझ में नही आ रहा है कि अब क्या करें।

नरेंद्र मोदीजी सहित दुनिया के बड़े बड़े नेता अपने भाषण देने में टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करते हैं, तो राहुल गांधीजी को कोई यह आइडिया क्यों नहीं देता? मैं मानता हूं कि हर कोई व्यक्ति, हर क्षेत्र में निपुण नहीं होता शायद इसीलिए एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए स्टोरी कोई और लिखता है, अभिनय कोई और करता है, म्यूजिक कोई और देता है, गाने कोई और गाता है तब जाकर वह फ़िल्म पूर्ण होती है। प्रधानमंत्री जब एक भाषण देते हैं तो उसका पूरा मसौदा तैयार होता है। बड़े बड़े सचिव, सलाहकार, इतिहासकार उनको आंकड़े व तथ्य देते हैं, टेलीप्रॉम्प्टर पर तमाम हैडिंग्स और हाईलाइटस चलती है तब जाकर वह लोगों तक अपनी बात पहुंचाते हैं। यह अलग बात है कि वह थियेटर कर चुके व्यक्ति हैं तथा अभिनय के बहुत बड़े खिलाड़ी भी रहे है। यह समझ लीजिए कि अब भाषणबाजी में उन्होंने पीएचडी कर ली है।


सपा नेता ने सपा सरकार में किये गये कार्यों को याद करते हुये बताया है कि सपा सरकार में समाजवादी सरकार में शिक्षा को जिस तरह बढ़ावा दिया गया था उस तरह से भाजपा सरकार के लोग सोच भी नही सकते। छाात्रों को लाखों की संख्या में लैपटॉप वितरण इसका उदाहरण है। गरीबों के लिये रिक्शा, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था, किसानों के लिये किसानों के लिए ऋण माफी, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, आपदा राहत, मजदूरों के लिए उत्तम चिकित्सा व्यवस्था, निशुल्क राशन व्यवस्था मुफ्त शिक्षा मुफ्त रिक्शा और विकास के तौर पर लखनऊ मेट्रो लखनऊ नई सड़कों का निर्माण सरकारी नौकरियों में भर्ती उत्तम विद्युत व्यवस्था नए विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन आदि सपा सरकार में ही हुई है थे सपा कितना विकास भाजपा कभी नहीं कर पाई।रैली में मुख्यरुप से सुनील सिंह शिवा, शिवराम निषाद, राजेंद्र मिश्रा नीलू, रंजना बाल्मीकि, राजकिशोर बाल्मीकि, अरविंद सिंह छोटू, मोनिका सिंह, मीना यादव, तिलकधारी, श्याम रावत, प्रेम चौरसिया, हरिकिशन बाल्मीकि, नंदलाल, अजय, बाल्मीकि, कुसुम बाल्मीकि, कुसुम गौतम, प्रियदर्शनी गुप्ता, अविनाश गुप्ता, अमन सहित कई लोग मौजूद रहे।