स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन में बहुत जरूरी-जिलाधिकारी

143
स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन में बहुत जरूरी-जिलाधिकारी
स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन में बहुत जरूरी-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़। खेल दिवस सप्ताह के अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आनंदवन इंटर कॉलेज तथा स्टेडियम बॉयज रेड के बीच खेला गया जिसमें आनंदवन ने 108 रन से शानदार जीत दर्ज की जिसमें आनंद वन की तरफ से सचिन मिश्रा ने 101 रनों का योगदान दिया जिसकी बदौलत आनंदवन ने पांच विकेट खोकर 254 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जिसके जवाब में स्टेडियम बॉयज रेट 146 रनों पर ढेर हो गई जिसमें आकाश यादव ने 54 रनों का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत ना सके आनंदवन की तरफ से अभय राज ने दो विकेट तथा आदित्य पटेल ने दो विकेट लिया। स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन में बहुत जरूरी-जिलाधिकारी

फाइनल मैच के शुभारंभ जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन में बहुत जरूरी है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। मैच समाप्ति के बाद आनंदवन इंटर कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र शुक्ला मीडिया प्रभारी भाजपा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरण किया फाइनल मैच की पुरस्कार समारोह 29 तारीख को लगभग 3:00 बजे स्टेडियम में किया जाएगा। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी पूनम लता राज व अन्य संबंधित उपस्थित रहे। स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन में बहुत जरूरी-जिलाधिकारी