राज्य महिला आयोग 20 जनपदो में 03 अगस्त को करेंगी  महिला जनसुनवाई

84

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा 03 अगस्त, 2022 को महिला जनसुनवाई करेंगी। जिसमें जनपद मिर्जापुर में सदस्य अनिता सिंह, अयोध्या में इन्द्रवास सिंह, मैनपुरी में सुमन चतुर्वेदी, बलरामपुर में सुनीता बन्सल, देवरिया में निर्मला द्विवेदी, अमरोहा में राखी त्यागी, हाथरस में निर्मला दीक्षित,जालौन में डा0 कंचन जायसवाल, चित्रकूट में प्रभा गुप्ता, कानपुर नगर में पूनम कपूर व रंजना शुक्ला, भदोही में सुश्री उषारानी, फतेहपुर में अनिता सचान, चन्दौली में शशि मौर्या, बाराबंकी में कुमुद श्रीवास्तव, अम्बेडकर नगर में संगीत तिवारी, मुरादाबाद में अवनी सिंह, बहराइच में मनोरमा शुक्ला, पीलीभीत में अंजू प्रजापति, फर्रूखाबाद में मिथिलेश अग्रवाल तथा महाराजगंज में अर्चना महिला जनसुनवाई करेंगी।


मिशन शक्ति 4.0 अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता चौपाल तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम करेंगी। मिशन- शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता चौपाल तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में तथा चौपाल शिविर में उपस्थित व्यक्तियों/महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी साथ ही पात्रों को सुसंगत योजनाओं में यथासंभव पंजीकरण कराने के साथ-साथ जनपद में महिला कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की जाएगी।