सुमित कुमार का अमेरिका की मियामी यूनिवर्सिटी में चयन

89

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूलए गोमती नगर प्रथम कैम्पसद्ध के मेधावी छात्र एवं
आईण्एसण्सीण् बोर्ड परीक्षा.2020 के नेशनल टॉपर सुमित कुमार त्रिपाठी को उच्चशिक्षा हेतु
अमेरिका की अत्यन्त प्रतिष्ठित मियामी यूनिवर्सिटी में ष्प्रेसीडेन्शियल फेलोष् के रूप में
एडमीशन हेतु चयनित किया गया हैए जो कि अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस
प्रकारए सीण्एमण्एसण् के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी लगनए प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के
दम पर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है।

सीण्एमण्एसण् के मुख्य जन.सम्पर्क अधिकारी

हरि ओम शर्मा ने बताया कि कई राउण्ड के साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा के उपरान्त विश्व भर
के कुल 3500 छात्रों में मात्र 15 छात्रों को ष्प्रेसीडेन्शियल फेलोशिपष् हेतु चयनित किया गया हैए
जिनमें सीण्एमण्एसण् गोमती नगर ;प्रथम कैम्पसद्ध के छात्र सुमित कुमार त्रिपाठी भी शामिल हैं।
ष्प्रेसीडेन्शियल फेलोष् के रूप में सुमित को चार वर्षों की उच्चशिक्षा अवधि के दौरान 100 प्रतिशत
स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगीए जिसमें शैक्षणिक शुल्क के साथ.साथ रहने.खाने का खर्च भी
शामिल है।

इसके अलावाए उसे 5000 अमेरिकी डालर का एकेडमिक इन्रिचमेन्ट फंड भी प्रदान
किया जायेगा। शैक्षणिक क्षेत्र में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ष्प्रेसीडेन्शियल फेलोशिपष्
प्रदान की जाती है जो कि मियामी यूनिवर्सिटी में उच्चशिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए एक
अनूठा शैक्षणिक प्रोग्राम है। श्री शर्मा ने बताया कि सुमित को हाँगकाँग की यूनिवर्सिटी ऑफ
हाँगकाँग द्वारा भी उच्चशिक्षा हेतु 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। इसके अलावाए
आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी ने एडमीशन हेतु आमन्त्रित किया है।

हरि ओम शर्मा ने बताया कि सीण्एमण्एसण् संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डाण् जगदीश गाँधी ने सुमित की इस ऐतिहासिक सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सीण्एमण्एसण् अपने
सभी छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ ही विदेशों के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में भी
उच्चशिक्षा प्राप्त करने के अवसर उपलब्ध करा रहा है। डाण् गाँधी ने विद्यालय के विद्वान व
कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया हैए जिनकी कड़ी मेहनतए मार्गदर्शन व प्रोत्साहन
की बदौलत विद्यालय के छात्र शिक्षा जगत में नई ऊँचाइयों को छू रहे हैं।
हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष सीण्एमण्एसण् के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ।

विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सीण्एमण्एसण् के 45 से
अधिक छात्र अमेरिकाए इंग्लैण्डए कैनडाए आस्ट्रेलियाए जापानए सिंगापुरए जर्मनी आदि विभिन्न
देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैए जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप
प्राप्त हुई है।

हरि ओम शर्मा ने आगे कहा कि सीण्एमण्एसण् छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी
प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों
में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। सीण्एमण्एसण् प्रदेश में एकमात्र एसण्एण्टीण्सै टद्ध एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट ;एण्पीण्द्ध टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। इससे पहलेए विदेश में उच्चशिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक प्रदेश के छात्रों को सैट परीक्षा के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।