स्वतंत्र देव सिंह ने दिवंगत भाजपा कार्यकर्ताओं को अर्पित की श्रद्धांजलि

95

हिमांशु दुबे

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना संक्रमण काल में दिवंगत हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके आवास पर लगातार पहुंच रहे हैं। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवारो को ढांढस बंधाया। श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शोक संतप्त परिवारों के साथ हमेशा खड़ी है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है तथा पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अनमोल है व परिवार का अभिन्न अंग है। कोरोना काल में दिवंगत हुए कार्यकर्ताओं के पार्टी में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने आज लखीमपुर खीरी व सीतापुर जिले के कोरोना काल में दिवंगत हुए कार्यकर्ताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए।


स्वतंत्र देव सिंह आज सीतापुर के सिधौली में पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकरन रावत के आवास पहुँचकर ने शोक संवेदना व्यक्त की। उसके पश्चात गोधनी सरैया बिसवां में पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री आनंद दीक्षित के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर के नई बस्ती में समाजसेवी श्री अनिल द्विवेदी के आवास पर, महोली में पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री मूलचंद वर्मा तथा पचपोखरा में जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्री चंद्र भाल वर्मा के आवास पर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने शोक संतप्त परिवारो को ढांढस बंधाया तथा दिवंगत पुण्य आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए।


प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखीमपुर खीरी में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री इतेंद्र वर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री इंद्रजीत यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री फारुख खान, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जरनैल सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नीरु पुरी, पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री के भाई श्री सतीश मौर्य, संघ कार्यकर्ता श्री विजय अग्रवाल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष श्री विवेक दीक्षित, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्रीमती छवि मिश्रा के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के साथ ही मोदी व योगी सरकार आपके साथ पूरी संवेदनशीलता से खड़ी है। 


उन्होंने कार्यकर्ताओं से टीकाकरण जागरूकता अभियान से जुड़कर सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान करते हुए कहा कि योगी सरकार ने कोरोना से अनाथ हो चुके बच्चों को गोद लेकर उनके जीवन यापन,शिक्षा व बच्चियों की शादी  के लिए योजना लागू की है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार के सतत प्रयासों के चलते उत्तर प्रदेश  कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष से ऊपर सभी नागरिकों को मुफ्त कोरोना रोधी वैक्सीन व देश के 80 करोड़ गरीब व जरूरतमंद लोगों को दीपावली तक मुफ्त अनाज देने का सराहनीय निर्णय लिया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश को एक मॉडल प्रदेश बनाया है। आज उत्तर प्रदेश में अपराध व भ्रष्टाचार की कमर टूट चुकी है तथा प्रदेश विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए प्रदेश सरकार सक्रियता से काम कर रही हैं सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्र  में ऑक्सीजन तथा दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर कराई जा रही है। प्रत्येक नागरिक की चिंता योगी सरकार पूरी संवेदनशीलता से कर रही ।