अयोध्या को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 4 लाख प्रतिभागियों को योग कराने हेतु लक्ष्य

92

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद अयोध्या में अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर 4 लाख प्रतिभागियों को योग कराने हेतु लक्ष्य शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किये गये है एवं कार्यक्रम में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों एवं अन्य को भी योग करने हेतु प्रेरित किये जाने के निर्देशों के तहत नगर आयुक्त नगर निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रजिस्ट्रार डा0राम मनोहर लोहिया अवध विवि, समस्त उपजिलाधिकारियों, अधीक्षक जिला कारागार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त विकासखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया है कि कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अमृत योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण आयुष कवच एप पर सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से अपलोड करना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को योग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विभागवार लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समस्त 794 ग्राम पंचायतों द्वारा पंचायत भवनों/सार्वजनिक स्थलों पर न्यूनतम 200-200 कुल 157800 प्रतिभागियों को, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में 160000, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय परिसर में 60000, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा भवन/चिकित्सा परिसर में व जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विकासखण्ड परिसर/खेल का मैदान/सार्वजनिक परिसर में 5000-5000, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा राम की पैड़ी अयोध्या में 5100, खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड न्यूनतम 200 प्रतिभागियों के साथ विकासखण्ड कार्यालय/परिसर में 2200, उपजिलाधिकारियों द्वारा तहसील कार्यालय/परिसर में, क्षेत्रीय क्रीड अधिकारी द्वारा डाभासेमर स्टेडियम में व रजिस्ट्रार डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विवि द्वारा विवि परिसर में 1000-1000, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका द्वारा प्रत्येक नगर पंचायतों में न्यूनतम 100 प्रतिभागी कुल 600 तथा नगर आयुक्त नगर निगम द्वारा नगर निगम क्षेत्र में, जिला अधीक्षक जिला कारागार द्वारा कारागार परिसर में व थानाध्यक्ष द्वारा थाना परिसर में 500-500 योग प्रतिभागियों को योग दिवस में सम्मिलित करने के लक्ष्य निर्धारित किये गये है।