जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने का दिया निर्देश

87

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने दिनांक 5 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित किये जाने तथा योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये है। भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत समाज के निर्धन व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के आच्छादित लाभार्थियों को 05 किलोग्राम प्रति व्यक्ति खाद्यान्न निःशुल्क अनुमन्य कराया गया है। उक्त योजना का लाभ प्रत्येक वास्तविक लाभार्थी को प्राप्त हो, इसके दृष्टिगत इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2021 को उक्त योजना के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी स्थापित किया जायेगा। दुकान स्तर पर नामित नोडल अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर प्रत्येक दशा में 2 दिवस पूर्व पहुंचनकर समस्त पक्षों से संवाद स्थापित करते हुये सम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करायेंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग्स में लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित किये जाने की व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम की सफलता हेतु यह आवश्यक है कि ग्राम स्तरीय कर्मचारियों तथा स्वयं सहायता समूह और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भी सहायता ली जायें। समस्त उचित दर दुकानों को फूल मालाओं तथा क्षेत्रीय परम्पराओं के अनुसार सुसज्जित करने के साथ ही स्थानीय वाद्य, लोक कला, नाटक तथा कवि सम्मेलन आदि का आयोजन कर कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा, जिससे जन सामान्य में योजना के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो सके। उचित दर दुकानों पर 100 लाभार्थियों के बैठने हेतु कुर्सियों की व्यवस्था करा ली जाय तथा इनका व्यवस्थापना कोविड प्रोटोकाल के अनुसार कराया जाय। कार्यक्रम में आमंत्रित किये जाने वाले लाभार्थियों में ऐसे लाभार्थियों को वरीयता प्रदान की जायेगी, जो पूर्व में खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित थे तथा प्रथम बार इस योजना से लाभान्वित हो रहे है।


जिलाधिकारी ने आगे बताया कि खाद्यान्न प्राप्त किये जाने वाले लाभार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा प्रत्येक दुकान पर सेनेटाईजर अथवा साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। दुकान तथा उसके आसपास के क्षेत्र में समुचित साफ सफाई, सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी की जायेगी। ऐसी उचित दर दुकानें, जहां पर पर्याप्त स्थान उपलब्ध नही है, वहां आसपास की खाली समुचित जगह का चयन करते हुये बारिश से बचाव हेतु टेंट आदि लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी तथा पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। कार्यक्रम हेतु ऐसे स्थान का चयन किया जायेगा जहां बारिश से कोई बाधा उत्पन्न न हों। कार्यक्रम हेतु पंचायत भवनों का उपयोग करने पर भी विचार किया जा सकता है। इसी स्थान पर प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुनने की व्यवस्था की जायेगी तथा लाभार्थियों को उक्त स्थान पर ही कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुये खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा।

प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु टेलीविजन सेट स्थापित कराया जायेगा। कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु सांसद,प्रभारी मंत्री, बोर्ड एवं निगमों के अध्यक्ष, सदस्य विधानसभा/विधान परिषद, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत, क्षेत्रीय सभासद तथा सभी ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया जायेगा। प्रत्येक उचित दर दुकान पर कार्यक्रम के दिवस में उपस्थित रहने हेतु 1 मुख्य अतिथि का चयन कर लिया जायेगा। क्षेत्र में राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त महानुभाव, समाजसेवी, शहीद परिवार, अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी को भी आमंत्रित किया जाये। संभागीय खाद्य नियंत्रक, जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि दिनांक 4 अगस्त 2021 से पूर्व प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाये। नोडल अधिकारी भ्रमण कर 3 से 4 दुकानों का निरीक्षण करें तथा जनपद में आयोजित कार्यक्रम के बारे में अपनी रिपोर्ट [email protected] पर भेजे। जिलाधिकारी उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।