जिलाधिकारी ने प्रतिमाओं के विसर्जन को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न के दिए निर्देश

67

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने नवरात्रि पर्व व प्रतिमाओं के विसर्जन को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत फैजाबाद नगर क्षेत्र में स्थापित विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों जायजा लिया तथा प्रतिमा विसर्जन स्थल निर्मली कुंड का भ्रमण कर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे अपर जिलाधिकारी नगर के साथ नवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत फैज़ाबाद नगर क्षेत्र के सिविल लाइन से चौक, बेनीगंज, सहादत गंज, रिकाबगंज, फतेहगंज, नाका आदि क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा पूजा के पंडालों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने, भीड़ न लगाने तथा दिशा निर्देशों के अनुरूप ही पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने व करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रतिमा विसर्जन स्थल निर्मली कुंड पर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने विसर्जन से संबंधित समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विसर्जन स्थल पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने, पर्याप्त साउंड सिस्टम लगाने, स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित कैंप लगाने के साथ ही आवश्यकतानुसार संबंधित विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाने तथा विसर्जन कार्य को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए।