टप्पेबाजों ने ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना, पार किये लाखों के जेवर

94

उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली कस्बा स्थित ज्वैलर्स की दुकान से टप्पेबाजों ने लाखों के जेवरात पार कर किया। वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद दुकान में लगा सीसीटीवी खंगाला तो टप्पेबाज दो युवक काउंटर से जेवर की डिबिया निकालते देखे गए वहीं हालांकि उनकी पहचान नहीं हो सकी है।पीडि़त दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दिया है। वहीं हिलौली के निवासी लक्ष्मीकांत के पुत्र रामशिव की वहीं कस्बे बाजार में लक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। जबकि, दुकान मालिक लक्ष्मीकांत पंजाब प्रांत के अमृतसर में रहता है। वहीं उन्होंने अपनी दुकान के संचालन के लिए अपने रिश्तेदार सनी पुत्र कैलाश निवासी मर्दनपुर को दुकान का सेल्समैन बना रखा है। वहीं आज दोपहर दो युवक ने उसकी दुकान आये और सेल्समैन से ज्वैलरी दिखाने के लिए कहा।


जिसमें सेल्समैन सनी ने काउंटर पर ज्वैलरी निकालने पर युवक को पसंद लगा। पसंद न आने की बात कह युवक सेल्समैन को उलझाते रहे। सेल्समैन ने और ज्वैलरी निकालने के लिए काउंटर का दूसरा रैक खोला तभी दोनों युवक भी उसमें एक साथ हाथ डालकर सेल्समैन को डिब्बा निकालने के लिए बताने लगे। इसी बीच एक युवक ने एक डिब्बे पर हाथ साफकर उसे पैंट की जेब में डाल लिया।इसके बाद दोनों सामान पसंद न आने का बहाना बना कर दुकान से चले गये। इसी के बाद सेल्समैन सनी ने जेवर के डिब्बे गिने तो एक डिब्बा कम मिला। इसपर उसने आनन-फानन दुकान से बाहर आकर उन युवकों की तलाश की लेकिन तब तक टप्पेबाज बाइक पर सवार होकर भाग चुके थे। हालांकि यह पूरा घटनाक्रम दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुका था।जिसमें टप्पेबाजी करने वाले दोनों युवकों के चेहरे भी दिख रहे थे। जांच करने पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों की पहचान करने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। मौके पर सीओ पंकज सिंह व एसओ सुधीर कुमार सिंह पहुंचे और सेल्समैन से पूछताछ की। इसी के बाद पीडि़त सेल्समैन ने मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए तहरीर दी है।