हृदय विदारक घटना से द्रवित दिखे विधायक

55

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

विधायक ने जुनेदपुर पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस। एक घण्टा बैठकर अपने सामने कागजी कार्रवाई पूरी कराई। हृदय विदारक घटना से द्रवित दिखे विधायक।

अयोध्या। भेलसर। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम जुनेदपुर में कच्चा मकान गिरने से हुई बालिका की दर्दनाक मौत का समाचार सुनकर विधायक रामचन्द्र यादव ने उपजिलाधिकारी रूदौली के साथ मौके पर पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा उन्हें हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।

विधायक राम चन्द्र यादव ने घर पहुंच कर एक एक करके सभी घायलों को पूरी आत्मीयता के साथ देखा। उन्होंने एडीएम से मोबाइल पर वार्ता करके घटना के सम्बन्ध में जानकारी देकर तत्काल आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में बात की।उन्होंने उपस्थित उपजिलाधिकारी विपिन सिंह से बरसात से पहले मुख्यमंत्री आवास दिलाने के लिये की भी बात कही। एसडीएम विपिन सिंह ने सरकार द्वारा दी जाने वाली दैवीय आपदा राशि को शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया।

इतना ही नही विधायक करीब एक घण्टे तक मौजूद रहकर अपने सामने लिखा पढ़ी कराकर सभी औपचारिकताएं भी पूरी कराई। उन्होंने सीएचसी प्रभारी डाक्टर रविकान्त को भी तत्काल मौके पर तलब कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये।इसके बाद उन्होंने मवई चौराहा पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती गम्भीर रुप से घायल बुजुर्ग महिला को देखने पहुंचे तथा अस्पताल के संचालक को बुजुर्ग महिला के इलाज में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिये। विधायक घायल के परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी। विधायक की कार्यप्रणाली से वहां उपस्थित काफी लोग प्रभावित दिखे।