ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ

71
ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ

नवयुग कन्या महाविद्यालय में 75वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। प्राचार्या द्वारा ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

समर्थ कुमार सक्सेना

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय,राजेंद्र नगर,लखनऊ में 26 जनवरी 2024 को 75वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक आयोजित किया गया I प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात एनसीसी कैडेट सौम्या भंडारी एवं तनु सारस्वत के संचालन में छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए गए,जिसने पूरे वातावरण को देश-प्रेम से सराबोर कर दिया।


एनसीसी कैडेट दीपांशी,तनु, बुशरा,आयुषी शर्मा ने देश के सैनिकों के भाव को गीतों एवं कैडेट ललिता यादव ने कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। वहीं यश प्रिया और श्रेया श्रीवास्तव ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का लोकप्रिय गीत ए मेरे वतन के लोगो सुनाकर उपस्थित सभी को भावुक कर दिया I इसी क्रम में श्रद्धा मिश्रा,निशा निकम,शालिनी अवस्थी ने एकल नृत्य के द्वारा देशभक्ति के भाव को प्रस्तुत किया। वहीं एनएसएस की अनन्या,सिमर,अनुष्का,आस्था,तान्या,काव्या तथा एनसीसी कैडेट अंजलि राय,वर्षा यादव,साक्षी त्रिवेदी,अनुजा कांडपाल और प्रियंका यादव ने कई देशभक्ति गीतों को मिलाकर गुलदस्ते के रूप में समूह नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम संयोजक एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने शिक्षा निदेशक,उच्च शिक्षा ,प्रयागराज का संदेश सभी को सुनाया।

प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में सभी को अपने सामाजिक एवं राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करने का संदेश देते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में शैक्षिक संस्थानों की एक महत्वपूर्ण भूमिका है जिसका निर्वहन करना हम सभी का दायित्व है। राष्ट्रगीत एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन महाविद्यालय की एनसीसी विंग, छात्रा परिषद एवं एनएसएस इकाई के संयोजन से हुआ। आयोजन में महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताएं एवं तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के गैर शिक्षक कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।